इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह का मिशन, नई दिशा-नया गगन

महिला एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने,  वन क्लिक कांटेक्ट पर बताएं अपनी परेशानी

84

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह का मिशन, नई दिशा-नया गगन

इंदौर:पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सृजन- नई दिशा, नया गगन कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमें महिलाओं और बच्चों को यह बताया जा रहा है कि वे वन क्लिक कांटेक्ट पर अपनी परेशानी पुलिस को बता सकते हैं।  सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने तथा उनकी सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अंकित सोनी व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रियंका डुडवे सोमवार को राजेंद्र नगर क्षेत्र के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची। इस स्कूल को सृजन विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है।  पुलिस टीम ने  सृजन – नई दिशा नया गगन कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल की 6 वीं से 10 वीं कक्षा की 12 से 18 वर्ष की लगभाग 200 बालिकाओं को सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य व कार्यप्रणाली के बारें में जानकारी दी। विगत दिनों क्षेत्र में पुलिस दीदी और आंगनवादी कार्यकर्ताओ द्वारा सर्वे किया जाकर बच्चियों को से संपर्क कर, उन्हें व्हाट्स अप ग्रुप के माध्यम से भी जोड़ा गया है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह इंदौर पुलिस से वन क्लिक कांटैक्ट कर अपनी परेशानी बता सके।

*_पुलिस दीदी से संपर्क में रहेंगी_*
सृजन कार्यक्रम में छात्राओं और महिलाओं को यह बताया जा रहा है कि आपके क्षेत्र की पुलिस दीदी के संपर्क में रहें। उन्होंने यह भी बताया गया कि वे अपनी  समस्याएं आदि को आपस में साझा भी कर सकती हैं, ताकि वह आपकी मदद कर सकें। साथ ही उन्होनें बच्चों से जुड़े सामान्य अपराधों व सामाजिक बातों की जानकारी देकर, उक्त सृजन कार्यक्रम से जुड़ने के लिये प्रेरित किया तथा उनसें उनके क्षेत्र के सामाजिक परिदृश्य व आपराधिक पृष्टभूमि के संबंध में भी जानकारी ली व बच्चियों के सवालों के जवाब भी दिए ।

*उर्जा बॉक्स में करें शिकायत*
महिलाओं और बच्चियों द्वारा की जाने वाले शिकायतों के लिए स्कूल में एक उर्जा बॉक्स भी लगाया गया है। जससे कि बालिकाएं और महिलाएं अपनी पहचान छुपाते हुए निर्भिक होकर उनके साथ होने वाली किसी भी परेशानी,शोषण आदि की शिकायत बिना हिचकिचाहट के पुलिस तक पहुंचा सकती हैं।