indore olice Commissioner’s Office Cordoned Off : कांग्रेस के लोगों पर मुकदमों का विरोध, पुलिस कमिश्नर का ऑफिस घेरा

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दोनों मामलों की फिर जांच कराई जाएगी

786

Indore : नगर निगम के चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के बाद पुलिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जाने का आरोप लगा है। इसके विरोध में आज कांग्रेस ने पुलिस कमिश्नर के ऑफिस का घेराव किया। वहां कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने चेतावनी दी है कि हमारे कार्यकर्ताओं को हाथ लगाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

आज दोपहर में कांग्रेस जनों का समूह पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा के डेली कॉलेज के सामने स्थित ऑफिस पहुंचा। वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नगर निगम चुनाव में महापौर पद के प्रत्याशी एवं कांग्रेस के MLA संजय शुक्ला ने कहा कि जबसे मैं चुनाव लड़ रहा था, तब से भाजपा वाले कुछ भी बोल रहे थे। लेकिन, हमने उन्हें किसी भी बात का कोई जवाब नहीं दिया। कल का चुनाव भी कांग्रेस ने शांतिपूर्ण तरीके से लड़ा। इंदौर की जनता जो फैसला दे रही थी, उससे भाजपा के नेता बौखला रहे थे। इन नेताओं ने अपनी बौखलाहट में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमला किया और उनके साथ मारपीट की। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस हाथ बांधकर खड़े होकर देखती रही। बाद में पुलिस ने कांग्रेस के लोगों पर ही झूठे मुकदमे दर्ज कर लिए।

WhatsApp Image 2022 07 07 at 11.41.12 PM 1

उन्होंने पुलिस कमिश्नर के सामने कहा कि जब MLA का बेटा मतदान केंद्र में घुसकर कांग्रेस के कार्यकर्ता सुनील सोलंकी को पीट रहा था, उसका वीडियो मौजूद है उसके बाद भी विधायक के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जब हम लोग थाना छ्त्रीपुरा पर मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे तो TI थाना छोड़कर चले गए। शुक्ला ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में कांग्रेस के नेता राजू भदौरिया के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। वहां की जनता आक्रोश में है। वहां भाजपा के नेताओं की चुनाव में स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए यह मुकदमा दर्ज कराया गया। इसी तरह से अनवर कादरी के खिलाफ भी पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने कमिश्नर से इन मामलों में कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री और पिंटू जोशी ने भी अपनी बात रखी। कांग्रेस नेताओं ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन लेने के बाद पुलिस कमिश्नर ने आश्वस्त किया गया कि अनवर कादरी और राजू भदौरिया के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किए गए हैं, उनकी फिर से जांच कराई जाएगी। विधायक के बेटे के द्वारा की गई मारपीट के मामले में उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।