Shops will open 24 hours : इंदौर में अब खाने-पीने की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी

नाइट वर्क कल्चर होगा शुरू, श्रम विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया

2779
open 24 hours

Shops will open 24 hours : इंदौर में अब खाने-पीने की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी

Indore : शहर में अब होटल, रेस्टोरेंट सहित कुछ ख़ास दुकानें अब 24 घंटे खुली (open 24 hours) रहेंगी। इससे शहर में नाइट वर्किंग कल्चर बनेगा और लोगों के रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी। साथ में सुविधाएं भी होगी। शहर में आईटी, बीपीओ सहित कई नए स्टार्टअप का काम बढ़ा है, यहां काम करने वालो को खाने-पीने सहित कुछ जरुरत देर रात को भी पड़ती है। उन्हें सुविधाएं देने के लिए प्रशासन ने ये व्यवस्था बनाई है

नई व्यवस्था के तहत 24 घंटे खुली रहने(open 24 hours) वाली दुकानों में में काम करने वाले लोगों को सप्ताह में एक दिन अवकाश जरूर दिया जाएगा, श्रम विभाग के इस बात का भी ध्यान रखा है। श्रम विभाग ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। खाने-पीने के शौकीन लोगों को इंदौर के व्यंजन काफी पसंद आते हैं, यहां की चटपटी चीजें और नाश्ता से लेकर भोजन के लोग दीवाने हैं, ऐसे में अगर यहां दुकानें 24 घंटे(open 24 hours )चलेगी, तो निश्चित ही यहां का व्यापार भी बढ़ेगा, शहर में 56-दुकान और सराफा बाजार खाने, पीने के मामले में प्रसिद्ध है।                    IMG 20220319 WA0058

आईटी कंपनियों, बीपीओ, स्टार्टअप कंपनियों के कारण शहर में होटल-रेस्टोरेंट सहित जरूरी सेवाओं की दुकानें 24 घंटे खोलने के आदेश जारी हो गए हैं। श्रम विभाग ने शहर में विशेष दुकानें 24 घंटे खुला रखने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इससे टू-टीयर सिटी की और रुख कर रही आईटी कंपनियां अब इंदौर को अपना डेस्टिनेशन बना सकेंगी।

open 24 hours

नाइट वर्क कल्चर बनाने की कोशिश

26 जनवरी को हुए स्टार्टअप समिट में भी आईटी प्रोफेशनल्स ने शहर में नाइट वर्किंग कल्चर विकसित करने की मांग उठाई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को गुमाश्ता कानून में संशोधन के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा था। इस नोटिफिकेशन के बाद जरूरी दुकानें अब रातभर खुली रह सकेंगी।

खुशियां लाया होली का गुलाल…