SP अभिषेक आनंद का तबादला हुआ इंदौर ~ DCP विनोद मीणा होंगे मंदसौर SP

420

SP अभिषेक आनंद का तबादला हुआ इंदौर ~ DCP विनोद मीणा होंगे मंदसौर SP

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । गुरुवार की रात अपर सचिव गृह मध्यप्रदेश शासन आशीष भार्गव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में प्रदेश के 9 आईपीएस पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है ।

इसमें मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद भी शामिल हैं । श्री आनंद को कमांडेंट विशेष सुरक्षा बल फर्स्ट बटालियन इंदौर बनाया गया है ।

IMG 20250822 WA0033
इंदौर के डिप्टी कमिश्नर पुलिस DCP
2019 बैच के विनोद कुमार मीणा SP मंदसौर बनाए गए हैं ।
अचानक मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के ट्रांसफर को लेकर अटकलें तेज़ होगई हैं । अगस्त 2024 से मंदसौर SP बनाए गए श्री आनंद ने विशेष रूप से मादक द्रव्य पदार्थों अफ़ीम हेरोइन डोडाचूरा एम डी आदि की धड़पकड़ में बड़ी कार्यवाही की।

ड्रग्स तस्करों और इससे जुड़े अपराधों पर नियंत्रण को अंजाम दिया ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक वर्ष के कार्यकाल में पुलिस ने सफ़ेमा के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही करते हुए करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति फ्रिज कराई है । इसके अलावा साइबर क्राइम्स सुलझाने में भी सफलता मिली।

अभिषेक आनंद के स्थानांतरण को लेकर राजनीतिक कयास लगाए जारहे हैं । ड्रग्स माफिया सिंडिकेट का कारण भी बताया जारहा है ? मामला भोपाल ~ दिल्ली तक भी पहुंचा ओर अन्ततः अभिषेक आनंद को मंदसौर से इंदौर ट्रान्सफर किया गया ।

अभिषेक आनंद 2018 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं ओर मंदसौर कार्यकाल के दौरान ही भोपाल में आपका विवाह हुआ । सोशल पुलिसिंग के हिमायती श्री आनंद सामाजिक , सांस्कृतिक, सार्वजनिक, खेल , धार्मिक सहित रचनात्मक गतिविधियों, कार्यक्रमों में सहजता से भाग लेकर शामिल होते रहे ।

मंदसौर जिले में तीन प्रमुख वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एक माह में बदल दिए गए हैं । पुलिस अधीक्षक के पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ASP , नगर पुलिस अधीक्षक CSP भी बदले गए हैं ।