Indore Started Shining : NRI सम्मेलन के लिए इंदौर चमकने लगा, सीधे प्रसारण की तैयारी!
Indore : शहर में होने वाले एनआरआई सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिति के लिए नगर निगम पिछले एक महीने से लगातार तैयारी कर रहा है। एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर तक सड़कों को दोनों तरफ चकाचक कर दिया गया! जिन होटलों में अतिथि ठहरेंगे उन होटलों के आसपास के क्षेत्र को भी रंग रोगन और पेंटिंग आदि से खूबसूरत बनाया गया।
कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। दोनों आयोजनों को लेकर नगर निगम द्वारा सभी काम प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय से पहले करवाए जा रहे हैं। पिछले एक महीने में सड़कों की मरम्मत पौधारोपण रंगाई पुताई और दीवारों पर चित्रकारी करवाने जैसे कई काम किए गए हैं इस तरह के कार्य अंतिम चरण में है।
नगर निगम ने जिन होटलों में मेहमान करेंगे शहर के सभी 37 होटलों के आसपास के क्षेत्र को भी रंग रोगन कर खूबसूरत कर दिया। आयोजन से एक माह पहले ही सभी तैयारियां लगभग पूरी हो जाएगी। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर जनवरी में होने वाले पांच दिवसीय आयोजन में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन तथा उसके बाद दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन की तैयारियां देखी
एनआरआई सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट को लेकर तेजी से काम चल रहा है। एनआरआई सम्मेलन के लिए कलेक्टर इलैयाराजा और एकेवीएन एमडी मनीष सिंह ने प्रोजेक्टर पर तैयारियों को देखा तथा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एजेंसी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी और मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के एमडी मनीष सिंह ने जनवरी में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस आयोजन में संलग्न एक्सप्रो कंपनी द्वारा बनाई गई योजना को बारीकी से देखा।
दोनों अधिकारियों ने निर्देश दिए कि इस प्रतिष्ठित आयोजन में कोई भी कमी न रहे। इसके लिए पुख़्ता योजना बनाई जाए और उसका उसी के अनुरूप क्रियान्वयन किया जाए। बैठक में निगम आयुक्त प्रतिभा पाल और विभिन्न समितियों के संयोजक अपर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम स्थल में आकर्षक और संदेशपरक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। डेलीगेट्स को दिए जाने वाले किट में उन सामग्रियों को रखा जाएगा, जिनसे मध्यप्रदेश की पहचान और याद उनके साथ जा सके। मालवा निमाड़ के विभिन्न जिलों में एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत चयनित सामग्री भी किट में रखी जाएगी।
होटलों के कमरे बुक
दोनों आयोजनों को लेकर शहर की सभी प्रमुख होटलों में लगभग 4000 कमरे बुक रहेंगे। शहर की सभी प्रमुख होटलों में अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा पीएचई, एनवीडीए और बिजली कंपनी के रेस्ट हाउस में भी रुकने की व्यवस्था रहेगी।
आयोजन पर 100 करोड़ खर्च
प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट दोनों आयोजनों में मुख्य कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं को जुटाने के लिए बड़ी राशि खर्च की जा रही है। मेहमानों के रुकने खाने और पांच दिवसीय कार्यक्रम के साथ शहर में चल रहे अन्य कार्यों को मिलाकर 100 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होने का अनुमान है।
एनआरआई सम्मेलन का सीधा प्रसारण
एनआरआई सम्मेलन का सीधा प्रसारण भी शहर में कई जगहों पर कराने की तैयारी की जा रही हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सीधा प्रसारण भी शहर में कई स्थानों पर किया जाएगा। जिन स्थानों पर लोगों की संख्या ज्यादा होगी, उन स्थानों पर एलईडी लगाई जाएगी। आयोजन से पहले होटलों की सूची बनाकर उनकी गुणवत्ता व सुरक्षा मापदंडों की जांच की जाएगी। इस संबंध में होटल संचालकों के साथ प्रशासन एक बैठक भी करेगा।
कार्यक्रम की ब्रांडिंग को लेकर चर्चा
आयोजन की तैयारी को लेकर कलेक्टर इलैया राजा टी ने कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की। इसमें कार्यक्रम की ब्रांडिंग को लेकर चर्चा की गई। ब्रांडिंग के लिए यूनिवर्सिटी, कालेजों, पब्लिक पैलेस पर बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। शहर में कई स्थानों पर सेल्फी पाइंट, एलईडी वाल तैयार की जाएगी। बैठक में एक्सेस कंट्रोल एवं पार्किंग प्रबंधन, कल्चरल इवेंट, डिजिटल प्रदर्शनी, सफाई व्यवस्था, परिवहन, स्वल्पाहार एवं भोजन, जल संबंधित व्यवस्था, मीडिया व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था तथा स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों निर्देश दिए कि सौंपे गए कार्यों को समय पर पूरा किया जाए।