स्वच्छता में सिरमौर इंदौर अब ट्रैफिक सुधार में बनेगा नंबर वन

438

स्वच्छता में सिरमौर इंदौर अब ट्रैफिक सुधार में बनेगा नंबर वन

इंदौर: स्वच्छता में देश का सिरमौर इंदौर अब ट्रैफिक प्रबंधन में भी नई मिसाल कायम करने को तैयार है। रविवार को इस दिशा में एक शानदार पहल देखने को मिली, जब “ट्रैफिक मित्र अभियान” के तहत इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक प्रेरणादायक बाइक रैली का नेतृत्व किया। विजय नगर से राजीव गांधी सर्कल तक की इस जागरूकता रैली में सैकड़ों बाइकर्स ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिसमें आम नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया।

WhatsApp Image 2025 07 28 at 14.45.04

महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला ने स्वयं बाइक चलाकर शहरवासियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस रैली का आयोजन “नायक राइडर्स” के ऋषभ बागोरा के नेतृत्व में किया गया, जिन्होंने शहर के बाइकर्स को एकजुट कर इस अभियान को यादगार बनाया।

महापौर ने कहा, “इंदौर ने स्वच्छता में पूरे देश के लिए मिसाल कायम की है। अब हमारा लक्ष्य ट्रैफिक प्रबंधन में भी नंबर वन बनना है। ट्रैफिक मित्र अभियान के तहत 1000 से अधिक वॉलंटियर्स शहर में जागरूकता फैला रहे हैं, और यह रैली उसी संकल्प का प्रतीक है।” उन्होंने आगे कहा, “यह बाइक रैली केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि इंदौरवासियों के दृढ़ निश्चय का प्रतीक है—जिस तरह स्वच्छता में क्रांति लाई गई, वैसे ही ट्रैफिक अनुशासन में भी इंदौर देश को नया रास्ता दिखाएगा।”