

Indore to Ghaziabad Direct Flight : इंदौर से गाज़ियाबाद के लिए सीधी उड़ान 20 जुलाई से, इंडिगो ने शुरुआती तैयारियां पूरी की!
दिल्ली और नोएडा जाने वाले यात्रियों को एक नया और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा!
Indore : इंदौर से गाजियाबाद (यूपी) के हिंडन एयरपोर्ट के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही है। फ्लाइट का संचालन 20 जुलाई से किया जाएगा। यह फ्लाइट इंडिगो की होगी और इंडिगो ने इसे शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली। नई फ्लाइट शुरू होने से इंदौर से उत्तर प्रदेश के दो शहरों से हवाई संपर्क स्थापित हो जाएगा।
गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से दिल्ली की दूरी 20 किलोमीटर और नोएडा से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। ऐसे में सीधी फ्लाइट शुरू होने से गाजियाबाद के साथ ही दिल्ली और नोएडा जाने वाले यात्रियों को भी एक नया और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा। इंदौर से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए एकमात्र सीधी फ्लाइट संचालित हो रही है।
ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट इस समय देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट का लोड कम करने के लिए नोएडा में जेवर एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है। साथ ही हिंडन एयरपोर्ट से भी नई उड़ानों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इससे दिल्ली की यात्रा करने वालों को एक बेहतर विकल्प मिलेगा।
प्रस्तावित शेड्यूल यह होगा
यह फ्लाइट शाम 5 बजे हिंडन एयरपोर्ट से इंदौर पहुंचेगी और 5:30 बजे इंदौर से वापसी में हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी। इसका संचालन 72 सीटर एटीआर विमान से किया जाएगा। फ्लाइट का शुरुआती किराया ₹3,000 से ₹5,000 के बीच होने का अनुमान लगाया गया है।