
Indore to Jammu Flight : इंदौर के श्रद्धालुओं के लिए वैष्णोदेवी जाना आसान, अक्टूबर से जम्मू फ्लाइट फिर शुरू होगी!
Indore : इंदौर से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रध्दालुओं के लिए अब वहां तक की यात्रा आसान होगी। इंदौर एयरपोर्ट से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट सेवा फिर शुरू होने वाली है। अक्टूबर से शुरू होने वाली इस फ्लाइट से सिर्फ 100 मिनट में इंदौर से जम्मू पहुंचा जा सकेगा। कुछ समय पहले पहलगाम आतंकी हमले के चलते इस रूट की सभी फ्लाइटों को बंद कर दिया गया था। लेकिन, इंडिगों एयरलाइंस ने दोबारा इसकी बुकिंग शुरू कर दी। इससे इंदौर के आसपास के यात्रियों को वैष्णो देवी और कश्मीर जाने के लिए सीधी फ्लाइट मिल सकेगी।
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी, जिससे लोगों को यात्रा करने में काफी मदद मिलेगी। फ्लाइट नंबर 6E 959 सुबह 9:10 बजे इंदौर से रवाना होगी और सुबह 11:20 बजे जम्मू पहुंचेगी। वहीं वापसी की फ्लाइट 6E 6738 जम्मू से सुबह 11:50 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2:05 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंडिगो इस रूट पर एयरबस A320 विमान का इस्तेमाल करेगी, जो करीब 150 से 180 यात्रियों को एक बार में ले जाने की क्षमता रखता है। यह विमान खासतौर से छोटी और मिड-रेंज की फ्लाइट्स के लिए बना हुआ है, जिससे सफर ज्यादा आरामदायक होता है।
जानिए, कितना होगा इसका किराया
इंडिगो एयरलाइंस ने इस फ्लाइट के लिए तीन अलग-अलग किराया कैटेगरी में बुकिंग शुरू की है। इंदौर से जम्मू जाने वालों के लिए सेवर फेयर की कीमत ₹8,353 है, फ्लेक्सी प्लस फेयर ₹9,088 है और सुपर 6E फेयर ₹9,928 रखा गया है। अगर जम्मू से इंदौर आना चाहते हैं तो किराया थोड़ा कम है। वहां से सेवर फेयर ₹7,127, फ्लेक्सी प्लस फेयर ₹7,718 और सुपर 6E फेयर ₹8,655 है. यानी जम्मू से इंदौर का सफर थोड़ा सस्ता पड़ेगा।
कुछ फ्लाइट बंद भी हो रही
1 अगस्त से इंडिगो तीन रूट्स पर डायरेक्ट उड़ानों को बंद करने जा रहा है। जिसमें नासिक, उदयपुर और जोधपुर शामिल है। 1 जुलाई से जुलाई से जयपुर और अहमदाबाद की एक-एक फ्लाइट भी बंद की जा चुकी है। इससे पहले कोलकाता और जम्मू की उड़ानें भी रोकी गई थीं। अब इन शहरों तक पहुंचने के लिए यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स का सहारा लेना होगा, जिससे न सिर्फ यात्रा का समय बढ़ेगा, बल्कि खर्च भी ज्यादा आएगा। इंदौर जैसे शहर के लिए ये रूट्स बंद होना निराशाजनक है। लेकिन, जम्मू फ्लाइट की बहाली कुछ राहत देगी।





