Indore will become a safe city : माफिया को पनपने नहीं देंगे, इंदौर ‘सेफ सिटी’ बनेगा

कलेक्टर ने कहा 'आने वाले सालों में इंदौर सर्वश्रेष्ठ शहरों में गिना जाएगा'

609

Indore : प्रशासन सभी माफियाओं के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई कर रहा है।हाल ही में नगर निगम और प्रशासन की टीम ने होटल ’25 अवर्स’ के रिमूवल की कार्रवाई की। प्रशासन को होटल में महिलाओं के प्रति अपराध तथा अनैतिक गतिविधियों के संचालन की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए आज यह कार्रवाई की गई।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि होटल ’25 अवर्स’ के विरुद्ध की गई कार्रवाई से अन्य सभी अनैतिक एवं असामाजिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को यह संदेश दिया गया कि जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करेगा। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि सख्त निर्देश दिए गए है कि जिले में किसी भी तरह के माफिया न पनपें।

Indore will become a safe city : माफिया को पनपने नहीं देंगे, इंदौर 'सेफ सिटी' बनेगा

उन्होंने कहा कि हमें शहर को भू-माफिया, अवैध खनन माफिया, राशन माफिया, ड्रग्स माफिया, मिलावटखोरी, एडवाइजरी एवं फाइनेंशियल संस्थाओं द्वारा की जा रही धोखेबाजी तथा अन्य अपराधों से मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चलाकर इंदौर को सेफ सिटी (सुरक्षित शहर) के रूप में विकसित करना है।

इंदौर में अपराध के प्रति प्रशासन एवं पुलिस द्वारा ‘जीरो टॉलरेंस’ का रुख अपनाया गया है। शहर को आपराधिक गतिविधियों से भी स्वच्छ बनाने का प्रयास नियमित रूप से किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि इसमें मीडिया और आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। जहां कहीं भी आपराधिक गतिविधियां, ब्लैकमेलिंग या धोखाधड़ी जैसे मामले घटित हों उसकी सूचना तत्काल रूप से जिला प्रशासन को दी जाए।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनता के साथ है। हर योजना एवं हर प्रशासनिक गतिविधि का अंतिम लक्ष्य जनता का विकास एवं उनमें संतोष की उत्पत्ति करना है। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में इंदौर सर्वश्रेष्ठ शहरों में गिना जाएगा। इंदौर की इकनॉमिक वाइब्रेंसी, आईटी कल्चर तथा क्राइम मुक्त वातावरण इस लक्ष्य को पाने में नींव का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर के विकास में जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, मीडिया एवं जनता का सहयोग आवश्यक है।