Indore Will Become Host : अगले साल जनवरी में इंदौर में दो बड़े आयोजन! 

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दो दिन बाद इन्वेस्टर्स समिट  

917
Indore Will Become Host

Indore Will Become Host : अगले साल जनवरी में इंदौर में दो बड़े आयोजन! 

Bhopal : मध्यप्रदेश सरकार अगले साल जनवरी में इंदौर में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन (global investor summit) आयोजित करेगी। इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की।

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अगले साल 7 से 9 जनवरी के बीच प्रस्तावित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में 3 हज़ार से अधिक भारतवंशियों के भाग लेने की संभावना है। मेजबान राज्य सरकार इस अहम आयोजन को मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग के अवसर के तौर पर भी ले रही है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया ‘मुझे आपको बताते हुए खुशी है कि हम इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023 के तत्काल बाद 10 और 11 जनवरी को इन्वेस्ट एमपी (global investor summit) आयोजित करने जा रहे हैं।’

Indore Will Become Host

         Big Action:कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई,25 गुण्डो को किया जिलाबदर

CM ने मध्यप्रदेश को ‘भारत का प्रगति केंद्र’ करार देते हुए कहा कि प्रवासी भारतीयों, उद्योग जगत के दिग्गजों और वैश्विक निवेशकों के स्वागत के लिए राज्य तैयार है। अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2020 में मध्य प्रदेश में कोविड-19 का प्रकोप शुरू होने के तीन साल बाद वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महामारी का झटका झेल चुकी राज्य की अर्थव्यवस्था को नया निवेश आकर्षित कर गति देने की कोशिश की जाएगी।

      काजीरंगा पार्क को मिला Best Wildlife Destination का अवार्ड