Indore will hit six : स्वच्छता में इंदौर ने कमर कसी, लगाएगा छक्का 

निगम आयुक्त ने निरीक्षण शुरू किया, डस्टबिन में कचरे से निकलाया मटेरियल

647

 Indore : इसमें कोई शक नहीं कि स्वच्छता के मामले में इंदौर एक बार फिर देश में अव्वल आएगा। पांच बार देश में सबसे स्वच्छ शहर (Cleanest city in the country) का खिताब जीतने वाला इंदौर छठी बार भी अपना जादू (His magic for the sixth time) दिखाएगा। केंद्र सरकार के शहरी विकास विभाग की सर्वेक्षण टीम (Survey team of Urban Development Department of Central Government) जब इंदौर को परखने आएगी, तो कोई खामी नहीं निकाल सकेगी। निगम आयुक्त ने विभिन्न वार्डो का नियमित प्री-स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत निरीक्षण (Inspection under Pre-Clean Survey) शुरू कर दिया है।

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मुख्य सर्वेक्षण से पहले शहर के विभिन्न इलाकों का सर्वेक्षण की गाइड लाइन तथा प्रोटोकॉल अनुसार प्री-स्वच्छ सर्वेक्षण (Pre-clean survey as per the guide line and protocol of the survey) कर रही हैं।

आयुक्त ने नंदा नगर, पाटनीपुरा, सुभाष नगर, तीन पुलिया, सर्वहारा नगर, नेहरू नगर, अटल द्वार के विभिन्न मार्ग, बेकलाईनो, उद्यानों में स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रोटोकॉल नॉर्म्स अनुसार किए कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने आवश्यक व्यवस्था शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने स्टॉर्म वॉटर लाईन तथा चेम्बर सफाई के साथ ही लाईन को क्लियर रखने के लिए जेट प्रेशर मशीन से सफाई कराने के निर्देश (Instructions for cleaning with jet pressure machine) दिए।

WhatsApp Image 2022 03 11 at 10.43.21 AM

नंदा नगर क्षेत्र में सीएंडडी वेस्ट पड़ा होने पर क्षेत्रीय सीएसआई भंवर घांवरी को इसे उठवाने के निर्देश दिए। साथ ही बेकलाईन में किए सौन्दर्यीकरण व रंगाई-पुताई कार्यो का भी अवलोकन करते हुए बेकलाईनों को इसी प्रकार से व्यवस्थित रखने के संबंध में भी नागरिको से चर्चा की गई।

डस्टबीन से सिंगल यूज़ मटेरियल निकलाया 
निगम आयुक्त ने परदेशीपुरा चौराहा के निरीक्षण के दौरान एक नाश्ते की दुकान के बाहर रखे डस्टबीन को जब खाली करवाया, तो डस्टबीन में सिंगल यूज़ मटेरियल निकला (Single use material turned out in dustbin) इसमें प्लेट, ग्लास आदि मिलने पर आयुक्त द्वारा सीएसआई को दुकान में रखे सिंगल यूज़ मटेरियल को जब्त करने के निर्देश दिए। दुकानदार को समझाईश भी दी कि सिंगल यूज़ मटेरियल का उपयोग न करे। इसके स्थान पर स्टील की प्लेट व ग्लास का उपयोग करे और इंदौर को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में सहयोग करे।

दो डस्टबिन रखने की सलाह 
सर्वेक्षण के दौरान शहर को स्वच्छता में सहयोग करने के लिए दुकानों पर अनिवार्य रूप से दो डस्टबिन रखने की सलाह (Advice to keep two dustbins) दी गई। दुकानदारों को डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने के लिए भी प्रेरित किया गया। साथ ही व्यावसायिक क्षेत्रो में सिंगल यूज़ मटेरियल का उपयोग न करने व्यापक अभियान चलाकर ग्राहक को अपने साथ कपडे की थैलियां लाने के लिए प्रेरित करने के संबंध में निगम अधिकारियों, एनजीओ के प्रतिनिधयों को उक्त क्षेत्र के व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारियो के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।