Indore will hit six :इंदौर को छठी बार स्वच्छता में अव्वल रखने की तैयारी  

अगले सप्ताह 'स्वच्छ सर्वेक्षण-2022' शुरू होगा, निगम आयुक्त ने कहा कोई कमी नहीं रहे 

994

Indore : नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Pratibha Pal) ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के संबंध में सभी अपर आयुक्त, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अगले सप्ताह से प्रारंभ हो सकता है, इसलिए सभी अलर्ट रहें। सर्वेक्षण की गाइड लाइन और प्रोटोकॉल के मुताबिक कार्य योजना (Action Plan) सुनिश्चित करें। इंदौर की कोशिश है कि छठी बार वह स्वच्छता के मामले में देश में अव्वल रहे।

बैठक में निगम आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022, 7 स्टार रेटिंग, ओडीएफ प्लस-प्लस, वाॅटर प्लस के बारे में गाइड लाइन के मुताबिक किए कार्यों की समीक्षा करते हुए अगले सप्ताह से प्रारंभ होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए तैयार रहने के निर्देश (Instructions to be prepared for Swachh Survekshan) दिए गए।

WhatsApp Image 2022 03 05 at 7.52.50 PM

उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की गाइड लाइन एवं प्रोटोकॉल अनुसार व्यवसायिक क्षेत्र में प्रत्येक संस्थान और दुकान में अनिवार्य रूप से गीले और सूखे कचरे के लिए दो डस्टबीन होना, प्रत्येक दुकान व संस्थान से कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में आना सुनिश्चित करना, प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक बैक लाईन का जनभागीदारी से ब्युटीफिकेशन का कार्य सुनिश्चित करें।

किसी भी क्षेत्र में सीएंडडी वेस्ट व मलबा फैला न मिले (C&D waste and debris should not be spread), सफाई मित्र अनिवार्य रूप से यूनिफार्म में आएं, ऑन साईड गीले कचरे से खाद का निर्माण करना, क्षेत्र में अनिवार्य रूप से स्वीपिंग होना, रात्रिकालीन स्वीपिंग, मेकेनाईज्ड स्वीपिंग, लिटरबीन की धुलाई व मरम्मत कार्य के साथ ही मुख्य रूप से जितने भी झोन के अंतर्गत सीटीपीटी व युरिनल्स आते है वह साफ-सुथरे रहें। पानी, सफाई, प्रकाश की उचित व्यवस्था हो, आवश्यक मरम्मत के काम पूरे हों, गाइड लाईन अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रत्येक झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।