Indore Will Remain Thirsty Tomorrow Also : इंदौर को गुरुवार को भी नहीं मिलेगा नर्मदा का पानी, लाइन अभी नहीं सुधरी!

फूटी पाइप लाइन में लगातार पानी आने से वेल्डिंग नहीं होने से संभावना कम!

1258

Indore Will Remain Thirsty Tomorrow Also : इंदौर को गुरुवार को भी नहीं मिलेगा नर्मदा का पानी, लाइन अभी नहीं सुधरी!

Indore : पानी की परेशानी से जूझ रहे इंदौर के लोगों को शायद कल भी नर्मदा का पानी नहीं मिले। जलूद लाइन में मंडलेश्वर के पास काल हुआ लीकेज अभी सुधरा नहीं है। बताया गया कि लाइन में लगातार पानी आने से सुधार का काम प्रभावित हो रहा है। बुधवार शाम तक भी पाइप लाइन की वेल्डिंग शुरू नहीं हुई। इसलिए आशंका है कि गुरुवार को भी संभवतः पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी।

खंडवा के जलूद के पास इंटेकवेल की 2100 एमएम की पाइप लाइन में मंगलवार को लीकेज हुआ था। इसका कारण वेल्डिंग खुलने के कारण पाइप लाइन का फूटना माना गया। इस कारण शहर में सुबह 11.50 बजे से नर्मदा के पहले, दूसरे व तीसरे चरण के सारे पंप बंद हो गए। सुधार के लिए नगर निगम ने मुस्तैदी दिखाई और इसे ठीक कर पहले व दूसरे चरण के पंप शाम 6 बजे चालू कर दिए गए थे। लेकिन, टंकियां भरने के लिए प्रेशर रात 12 बजे बाद ही आया। नगर निगम के बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर हैं।

IMG 20240228 WA0049

लाइन फूटने से कई खेतों की फसलें खराब

मंडलेश्वर क्षेत्र के पहाड़ों पर पाइप के जरिये पानी चढ़कर उसे इंदौर पम्प किया जाता है। इसका सीधा कनेक्शन इंदौर नर्मदा फेस तीन के कनेक्शन वाले इलाकों से है। मंगलवार को दोपहर में जब पाइप लाइन फूटी तो 50 फीट से अधिक ऊंचा फव्वारा छूटा। गांव वालों ने बताया कि करीब दो घंटे तक पानी बहता रहा। इस दौरान हजारों गैलन पानी बहकर फिर से नर्मदा में मिल गया। लगभग आधा किलोमीटर तक पानी बहता रहा। पानी का बहाव इतना अधिक था कि मंडलेश्वर क्षेत्र के कई खेतों में फसल पूरी तरह से बह गई। यहां पर अधिकांश खेतों में इन दिनों गेहूं और चने की फसल लगी हुई है। इन फसलों का भी नुकसान हुआ।

Garlic Paste Off : हाई कोर्ट ने इंदौर मंडी में लहसुन की आढ़त बंद की, 7 साल की कानूनी लड़ाई के बाद फैसला!