Indore Zoo : रैबीज से 3 दिन में 6 भेड़ियों की मौत, 2 गंभीर

अन्य जानवरों के पिंजरों में रैबीज-रोधी दवा का छिड़काव

995

Indore : कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में तीन दिन में रैबीज से 6 भेड़ियों की मौत हो गई। चिड़ियाघर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। शेष बचे दो भेड़ियों की हालत भी गंभीर है।

अन्य जानवरों के बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है। चिड़ियाघर प्रशासन अब अन्य प्राणियों की निगरानी कर रहा है।

कुत्ते, बिल्ली, बंदर जैसे जानवरों के काटने से इंसान में रेबीज फैलता है। इंसान का खून जब जानवरों की लार के संपर्क में आने से रैबीज का खतरा बढ़ जाता है। यह जानलेवा रोग है।

वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ प्रशांत तिवारी के मुताबिक रेबीज एक जानवर के दूसरे जानवर को काटने से होता है।

चिड़ियाघर के प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि अलग पिंजरे में रखे गए आठ में से 6 भेड़ियों ने पिछले तीन दिन में रैबीज से दम तोड़ दिया। इनमें दो मादाएं शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पिंजरे के दो अन्य भेड़ियों को पशु चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है, हालांकि उनमें अब तक रेबीज के लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं।

चिड़ियाघर प्रभारी ने बताया कि अभी पता नहीं चल सका है कि भेड़ियों के पिंजरे में रैबीज कैसे फैला! एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर में जानवरों के अन्य पिंजरों में रैबीज-रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

भेड़ियों में रैबीज फैलने के बाद चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने भी बाड़े से दूरी बना ली है। वहां दवा के छिड़काव के अलावा भोजन देने में भी विशेष सावधानी बरती जा रही है।

कर्मचारियों का कहना है कि भेड़ियों पर खून चूसने वाले कीड़े चिपके हुए हैं और उपचार का असर नजर नहीं आ रहा है। शेष दो भेड़ियों की हालत भी गंभीर