हटा जेल में हत्या के आरोप में विचाराधीन कैदी इंद्रपाल पटेल बने जनपद अध्यक्ष

16033

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के हटा उप जेल में बंद विचाराधीन कैदी इंद्रपाल पटेल जनपद पंचायत हटा से अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए हैं.

वह जेल में रहते हुए ही जनपद सदस्य का चुनाव जीते थे.

अध्यक्ष पद के चुनाव में 3 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें एक प्रत्याशी अनुसुइया रानी ने अपना नामांकन वापस ले लिया और मुकाबला इंद्रपाल पटेल और शैलेश पटेल के बीच था जहां इंद्रपाल पटेल को 11 मत मिले और शैलेश पटेल को 5 मत प्राप्त हुए. जनपद पंचायत के लिए उपाध्यक्ष के लिए श्रीमती राजकुमारी निर्विरोध चुनी गई.