Indresh Upadhyay: कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय वृंदावन से बारात लेकर जयपुर चले, 5 दिसंबर को होगी शादी

912

 Indresh Upadhyay: कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय वृंदावन से बारात लेकर जयपुर चले, 5 दिसंबर को होगी शादी

मथुरा: वृंदावन के युवा और सोशल मीडिया पर लोकप्रिय कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। वह जयपुर के होटल ताज आमेर में हरियाणा की शिप्रा के साथ सात फेरे लेंगे।वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की बारात जयपुर के लिए निकली है जहां 5 दिसंबर को होटल ताज आमेर में उनका विवाह समारोह होगा। उनकी शादी हरियाणा के यमुना नगर की रहने वाली शिप्रा शर्मा से हो रही है जिनका परिवार फिलहाल अमृतसर में रहता है। शिप्रा के पिता हरेंद्र शर्मा डीएसपी रहे हैं और दोनों परिवार पहले से परिचित हैं। इंद्रेश उपाध्याय की तीन पीढ़ियों से कथा वाचन किया जा रहा है। उनके पिता और दादा भी कथावाचक रहे हैं। शादी के आमंत्रण में वृंदावन के मंदिरों का प्रसाद मिश्री, लड्डू, तुलसी भेजे गए हैं। शादी में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री, देवकीनंदन ठाकुर, पुंडरीक गोस्वामी समेत तमाम साधु संत पहुंच रहे हैं।

विवाह से पहले की रस्में, जैसे हल्दी और संगीत वृंदावन के रमणरेती स्थित उनके आवास पर निभाई गईं। बुधवार को इंद्रेश महाराज की धूमधाम से घुड़चढ़ी हुई। ऑफ व्हाइट शेरवानी में सजे, पगड़ी पहने इंद्रेश महाराज बारात लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गए। बारात में हाथी-घोड़े शामिल रहे। फेरों का समय 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है।

इंद्रेश उपाध्याय, जो स्वयं प्रसिद्ध कथावाचक श्रीकृष्णचंद्र शास्त्री (ठाकुर जी) के बेटे हैं, हरियाणा के यमुना नगर की मूल निवासी शिप्रा से विवाह कर रहे हैं। शिप्रा के पिता पंडित हरेंद्र शर्मा डीएसपी रह चुके हैं और उनका परिवार फिलहाल पंजाब के अमृतसर में रहता है। दोनों परिवारों की पुरानी जान-पहचान है।