Industrial Discussion : औद्योगिक क्लस्टर उद्योगपतियों के सुझावों के अनुरूप विकसित किए जाएंगे: राजेश बाथम

मंत्री चेतन्य काश्यप के विजन के अनुरूप कार्यशाला आयोजित की गई: वरूण पोरवाल उद्योगपतियों ने किया एंटरप्रेन्योर्स कॉफी क्लब का गठन!

474

Industrial Discussion : औद्योगिक क्लस्टर उद्योगपतियों के सुझावों के अनुरूप विकसित किए जाएंगे: राजेश बाथम

Ratlam : शुक्रवार को शहर के महू रोड़ स्थित होटल समता सागर में औद्योगिक संवाद एवं एमएसएमई नवीन नीति पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें एमपीआईडीसी, बैंक और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए औद्योगिक विकास के लिए हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया। कार्यशाला में एंटरप्रेन्योर्स कॉफी क्लब का गठन हुआ। कार्यशाला मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स रतलाम, संभागीय उद्योग एवं नमकीन फूड एवं एलाईड क्लस्टर द्वारा किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को शहर के उद्योगपति जुटेंगे और उद्योग को विकसित करने के संदर्भ में विचार विमर्श करेंगे!कार्यशाला के मुख्य अतिथि कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा कि रतलाम में विकास की अपार संभावनाएं हैं। भविष्य में आने वाले औद्योगिक क्लस्टर उद्योगपतियों के सुझावों के अनुरूप विकसित किए जाएंगे। इसमें उद्योगपतियों का समूह या संस्था सुझाव दें। मालवा चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज उद्योग और उद्योगपतियों के हित में काम कर रही हैं। यह बहुत अच्छी बात है और प्रशासन भी उनके साथ होकर औद्योगिक हित सहित उद्योगों को बढ़ावा देने में जुटा हुआ है।

WhatsApp Image 2025 07 26 at 10.47.25 AM 1 WhatsApp Image 2025 07 26 at 10.47.25 AM

कार्यशाला में एमपीआईडीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश राठौर ने कहा रतलाम के निवेश क्षेत्र को पीथमपुर से अच्छा बनाने के प्रयत्न करने में कोई कमी नहीं बरतेंगे। विभाग की और से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि पीएनबी के महाप्रबंधक सुबोध कुमार ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए बैंक हर दम उद्योगपतियों के साथ है और ऋण देने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाएगी ताकि उद्योगपतियों को शीघ्र ऋण मिल सकें। कार्यशाला में स्वागत भाषण देते हुए मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल ने कहा कि आज एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप की सोच के अनुरूप कार्यशाला आयोजित की गई हैं उन्होंने उद्योगपतियों को विश्वास दिलाया कि संस्था के माध्यम से उनकी हर बात प्रशासन के सामने रखकर उद्यमिता के विकास में चार चांद लगाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

WhatsApp Image 2025 07 26 at 10.47.25 AM

कार्यशाला को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अतुल वाजपेयी, पीएनबी के मंडल प्रमुख युवराज सिंह राठौड़, नीरज बरकडे़, ने भी संबोधित किया। मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की और से आयोजित इस कार्यशाला में संभागीय उद्योग संघ, नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन ने सहयोग दिया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में उद्योगपतियों के साथ ईकाईयों के संस्थापक मौजूद रहें। जिनमें मुख्य रूप से सुभाष जैन, मनोहर पोरवाल, संदीप व्यास, अशोक तांतेड, संस्कार कोठारी, ललित पटवा, आशीष पालीवाल, आशीष जैन, ललित चौपड़ा, हितेश बाफना, शीतल बोहरा, प्रांजल जैन, मनेन्द्र कृष्णानी (रिंकू), संजय बाफना, मितेश गादिया, रमेश पीपाड़ा, मनोहर कुमावत, पुनीत जैन, गौरव जैन, हितेश अग्रवाल, आयुष निगम, हितेश बाफना, चितरंजन लालन, महेश गोयल, पुनीत अरोडा, प्रांजल जैन, धर्मेन्द्र कछावा सहित बड़ी संख्या में उद्योगपति सहित व्यापारी मौजूद थे। कार्यशाला का संचालन यशोवर्धन कोठारी ने तथा आभार वैभव जैन ने माना!