
Industrialists Ponder Over Development : एंटरप्रेन्योर कॉफी क्लब का इंडस्ट्रीयल एरिया में उद्यम संवाद!
Ratlam : शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित उद्योग भवन में एंटरप्रेन्योर कॉफी क्लब (ECC) का संवाद हुआ। एकता को सुदृढ करना, उद्योग से जुड़े विषयों पर सकारात्मक संवाद तथा अधिकारियों और उद्योगपतियों के बीच समन्वय स्थापित करना था। ECC का प्रतिनिधित्व कर रहें समाजसेवी एवं युवा उद्योगपति वरुण पोरवाल, समाजसेवी एवं उद्योगपति संदीप व्यास और नमकीन एंड अलाइड फुड क्लस्टर एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव कुमार जैन ने कहा कि ऐसे आयोजन उद्योग की व्यवहारिक समस्याओं के निदान, समझने तथा प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करने में सहायक होते हैं। मौजूद अधिकारियों ने भी इस पहल को उद्योग व्यापार अनूकूल वातावरण निर्माण की दिशा में बहुउद्देशीय बताया।

उद्योगपतियों ने औद्योगिक विकास और सुझावों पर भी विचार-विमर्श किया। जिसमें आपसी समन्वय और सद्भावना से विभिन्न नवीन औद्योगिक क्षेत्रों में अधिकाधिक संख्या में इकाइयां स्थापित करने पर चर्चा हुई। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक अतुल वाजपेई, मध्य प्रदेश विद्युत वितरण विभाग के अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, प्रबंधक सौरभ पांडे तथा सहायक यंत्री महेंद्र जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। नमकीन एंड अलाइड फुड क्लस्टर एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव कुमार जैन ने बताया कि यह आयोजन सप्ताह के प्रति बुधवार को उद्योग भवन पर आयोजित किया जाएगा जिसमें उद्योग संबंधित समस्याओं और उद्योग और प्रशासन के बीच समन्वय तथा सहयोगात्मक सम्बन्ध स्थापित करना होगा। वरूण पोरवाल (प्रदेश सचिव मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) ने बताया कि अधिकाधिक ईकाईयां स्थापित करने हेतु 16 ईकाईयों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस दौरान उद्योगपतियों ने दुबई फूड एक्सपो में शामिल होने संबंधित विचार-विमर्श किया गया। उद्योग भवन में संक्रांति पर्व पर सभी उद्योगपतियों ने एक दुसरे को शुभकामनाएं देते हुए गिल्ली डंडा और पतंगबाजी करते हुए सहभोज का आनन्द लिया। इस अवसर पर मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा प्रकाशित नववर्ष कैलेंडर का विमोचन भी किया गया!

ललित पटवा, ललित चौपड़ा, चंद्रप्रकाश अवतानी, रमेश सोनी (पत्रकार), आशीष जैन, निलेश सेलोत, संजय बाफना, स्वतंत्र पाटनी, विजय धनोतिया, रतन धुत, विवेक कपूर, अशोक पोरवाल, दीप जैन, मंगल अग्रवाल, हितेश बाफना, पुनीत जैन, विपुल भांगु, मोहित पगारिया, अंकित गेलड़ा, पिंकेश सुराना, आदित्य नगावत, अमन चावला, आतुर माहेश्वरी, रित्विक जैन, रवि भगत, पूनमचंद चावड़ा, पंकज वया तथा रवि बोथरा आदि उद्योगपति मौजूद रहें!






