
एंटरप्रेन्योर कॉफी क्लब द्वारा उद्योग संवाद एवं PMFME योजना पर चर्चा!
Ratlam : एंटरप्रेन्योर कॉफी क्लब (ECC) के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) को लेकर उद्योग भवन, औद्योगिक क्षेत्र स्थित उद्योग संवाद केंद्र पर उद्योगपतियों से संवाद किया। इस अवसर पर खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी मंगलसिंह डोड़वे ने उपस्थित उद्योगपतियों को योजना की पात्रता, अनुदान, आवेदन प्रक्रिया एवं लाभों की विस्तृत जानकारी देते हुए उद्योगों को शीघ्र वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। बैंकिंग प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी भी उपस्थित रहें जिन्होंने योजना के अंतर्गत ऋण व्यवस्था से संबंधित आवश्यक जानकारी साझा की।
ECC द्वारा की गई इस पहल एवं जिला व्यापार उद्योग केंद्र (DIC) के सहयोग से मात्र तीन सप्ताह की अवधि में 3 उद्योगों से संबंधित लंबित समस्याओं का समाधान होने पर उपस्थित उद्योगपतियों एवं अधिकारियों ने इस प्रयास की सराहना की। ECC का प्रतिनिधित्व कर रहें DIA अध्यक्ष संदीप व्यास एवं NAFC अध्यक्ष वैभव कुमार जैन ने कहा कि ECC के माध्यम से नए उद्योग स्थापित कर रहे उद्योगपतियों को विशेषज्ञों के सहयोग से देश की संबंधित औद्योगिक इकाइयों में व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा।
साथ ही युवा एंटरप्रेन्योर एवं नए उद्योगपतियों को उनके उद्योग से संबंधित देश में स्थित टेक्नोलॉजी सेंटरों का भ्रमण विभागीय सहयोग से कराया जाएगा, जिससे उद्योग स्थापना से पूर्व संचालन का समुचित विश्लेषण कर आवश्यक तकनीकी एवं विभागीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उद्योग संवाद कार्यक्रम में उद्योग विभाग से जिला व्यापार उद्योग केंद्र प्रबंधक सौरभ पांडे सहित आरएस सेठिया, श्यामलाल चारेल, चंद्रप्रकाश अवतानी, ललित चौपड़ा, भूपेंद्रसिंह राजपूत, सौरभ दफ्तरी, शरद कोठारी, प्रियांशु चतर, उदित माहेश्वरी, प्रबुद्ध पांचाल, प्रवीण पांचाल एवं अन्य उद्योगपति मौजूद रहें!





