Ineligible Beneficiary under PMAY : CM को प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन देने वाली मधुबाला आवास योजना के लिए अपात्र!

जानिए क्या हैं पूरा मामला!

601

Ineligible Beneficiary under PMAY : CM को प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन देने वाली मधुबाला आवास योजना के लिए अपात्र!

Ratlam : गत दिवस मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के रतलाम आगमन पर ताल तहसील के ग्राम भैसोला निवासी मधुबाला पति अमर सिंह ने प्रधानमंत्री आवास दिए जाने की मांग की थी। आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कलेक्टर राजेश बाथम ने जांच करने के निर्देश जारी किए थे। ग्राम पंचायत भैंसोला से प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबाला का आवास प्लस सूची में पीएमएवाई आईडी 149164284 से दर्ज था।

IMG 20250416 WA0192

सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोट ने जांच की थी जांच रिपोर्ट में पाया गया कि मधुबाला के पास ग्राम भैंसोला में पक्की छत का आवास तथा ग्राम पंचायत डेलवास के ग्राम चापलाखेडी में ताल की मेन रोड पर पक्की छत का दो-मंजिला मकान बना हुआ है। साथ ही मधुबाला वर्तमान में 3 पदों पर कार्यरत है जिनमें आशा कार्यकर्ता, सेल्समेन के साथ ही शासकीय समूह उचित मूल्य की दुकान के साथ ही मध्यान्ह भोजन भी स्वयं द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। साथ ही ग्राम भैसोला तथा करौन्दी में पट्टे की भूमि है तथा ट्रेक्टर व चार-पहिया वाहन भी है। मधुबाला ग्राम पंचायत भैसोंला में सरपंच व जनपद पंचायत आलोट में जनपद सदस्य भी रह चुकी हैं।

IMG 20250416 WA0190

आवेदक के पास पक्के मकान, चारपहिया वाहन होने से ग्राम पंचायत द्वारा योजनान्तर्गत इन्हें अपात्र घोषित किया गया स्वयं के पास पक्की छत का आवास होने से प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत अपात्रता की श्रेणी में आते हैं इसलिए इनका आवेदन निरस्त किया गया!