संक्रमित मरीज कंटेनमेन्ट तोड़कर, दोस्तों को घर बुलाकर एश करते धराया, एक भागा दो पकड़े गए

638

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: जिले में बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या पर भी लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर के एक संक्रमित व्यक्ति नारायण पोरवाल ने जो किया उससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। संक्रमित मरीज नारायण ने अपने कंटेनमेंट घर में दो दोस्तों को बुलाकर शराब के जाम छलकाए।
इस बात की सूचना जिला प्रशासन तक पहुंची तो तहसीलदार गोपाल सोनी ने स्पॉट पर मामले की सच्चाई को लेकर पड़ताल की और पाया कि शिकायत सही है।

इस बात को लेकर प्रशासन ने नारायण पिता राधेश्याम पोरवाल पर धारा 188 में कार्यवाहीं की है।
बता दें कि घर में बने कंटेनमेंट में पॉजिटिव व्यक्ति के साथ तीन लोग और थे। जिनमें से एक व्यक्ति पिछले दरवाजे से भाग गया।

संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि व्यर्थ में घर से नहीं निकले। जरुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।