Information About New Courses : DAVV ने कॉलेजों से नए कोर्सेस की जानकारी इसी महीने मांगी!

अगले महीने से नए सत्र के लिए किया जाएगा स्पॉट निरीक्षण!

360

Indore : कॉलेजों में नए कोर्सों के बारे में जानकारी को लेकर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) प्रशासन सख्त हो गया। यूनिवर्सिटी ने सभी संबद्ध कॉलेजों से उनके यहां शुरू किए जा रहे नए कोर्स के बारे में सभी जानकारियां इस महीने के अंत तक यूनिवर्सिटी भेजने का कहा है। इसलिए कि नए शिक्षा सत्र में ऐसे कॉलेजों को संबद्धता प्रदान की जा सके।
जानकारी अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। इसके बाद कई नए कोर्सों की मांग छात्रों द्वारा कॉलेजों से की जा रही है। जिन कॉलेजों में ये कोर्स नहीं है, वे उनकी संबद्धता यूनिवर्सिटी से कर रहे हैं। कॉलेजों के बहकावे में छात्र नहीं आए, इसलिए यूनिवर्सिटी चाहती है कि नए कोर्सों की संबद्धता नया शिक्षा सत्र शुरू होने के पहले ही दे दी जाए।

इसके लिए उसने ऐसे कॉलेजों से उन सभी नए कोर्सों के बारे में जानकारी और उनमें छात्रों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी 28 फरवरी तक देने को कहा है। इसके बाद नए कोर्सों के बारे में कॉलेजों को संबद्धता प्रदान की जाएगी। बताया जा रहा है कि कॉलेजों को ये सभी जानकारियां और उससे संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन यूनिवर्सिटी भेजने हैं।

जमा करने होंगे दस्तावेज

जिन कॉलेजों में पुराने कोर्सों का नवीनीकरण करवाना है अर्थात कोर्सों की समय-सीमा पूर्ण हो चुकी है और कॉलेज उन्हें आगे चलाना चाहता है, तो उसके भी दस्तावेज यूनिवर्सिटी को भेजना होंगे। इनकी भी अंतिम तारीख इस महीने की आखिरी तारीख है। कॉलेजों को ये जानकारियां भी ऑनलाइन ही भेजनी होगी।

यूनिवर्सिटी के दायरे में 290 कॉलेज

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के दायरे में 290 से अधिक कॉलेज हैं। इनमें इस वर्ष नई संबद्धता प्राप्त करने के आवेदन देने वाले कॉलेज शामिल नहीं हैं। सभी पुराने और नए कॉलेजों में यूजी-पीजी और डिप्लोमा कोर्स सहित 130 कोर्स ऑफर किए जाते हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद इन कोर्सों की संख्या और अधिक हो जाएगी।

इंटीरियर डेकोरेशन, फैशन डिजाइनिंग, डायटीशियन सहित कई ऐसे कोर्स हैं, जो और जुड़ जाएंगे। बताया जाता है कि यूनिवर्सिटी के दायरे में आने वाले अधिकांश कॉलेजों ने दस्तावेज भिजवा भी दिए हैं, जिनकी जांच होना बाकी है। यूनिवर्सिटी अगले महीने से कॉलेजों का स्पॉट निरीक्षण करना शुरू करेगी। उसकी रिपोर्ट आने के बाद संबद्धता प्रदान की जाएगी।