रॉयल कॉलेज के फार्मेसी छात्रों को दी फार्मास्युटिकल उद्योग की जानकारी 

_फार्मासिस्ट डे के उपलक्ष में रॉयल कॉलेज में करियर गाइडेंस कार्यकम सम्पन्न_ 

327

रॉयल कॉलेज के फार्मेसी छात्रों को दी फार्मास्युटिकल उद्योग की जानकारी 

Ratlam : फार्मासिस्ट डे के अंतर्गत रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज में कैरियर काउंसलिंग एवं एवं गाईडेंस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।विश्व फार्मासिस्ट दिवस 25 सितंबर को मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव हैं।यह वैश्विक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने में, फार्मासिस्टों द्वारा किए गए अमूल्य योगदान को स्वीकार करने और सम्मानित करने के लिए एक समर्पित अवसर के रूप में कार्य करता हैं।

 

फार्मेसी डे के अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस का कार्यक्रम रॉयल फार्मेसी स्टूडेंट्स के लिए आयोजित हुआ,कार्यक्रम में शासकीय मेडिकल कॉलेज के राज्य फार्मेसी एसोसिएशन उपाध्यक्ष नवजोत सिंह कुशवाह व जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा,शासकीय मेडिकल कॉलेज फार्मासिस्ट राजेश अठिया,योगेंद्र पाटीदार, क्षेमेंद्र पाटनी,जिला अस्पताल टीबी वार्ड फार्मासिस्ट पुष्कर राज शर्मा ने मार्गदर्शन देते हुए फार्मास्युटिकल उद्योग,फॉर्मूलेशन विकास,अनुसंधान और विकास,फार्मास्युटिकल विश्लेषण,बिक्री और वितरण जैसे कई क्षेत्र के लिए महाविद्यालय के फार्मेसी के छात्रों को मार्गदर्शन दिया तथा उच्च शिक्षा के लिए एवं रिसर्च प्रोग्राम तथा शैक्षणिक कार्यों में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित भी किया।

 

आयोजन में बड़ी संख्या में अंतिम वर्ष के फार्मेसी विद्यार्थियों ने लाभ लिया तथा अपनी जिज्ञासाओं को प्रश्न उत्तर के माध्यम से हल किया।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मिलिन गांधी ने तथा आभार महाविद्यालय प्रशासक दिनेश राज पुरोहित ने माना।महाविद्यालय की प्रोफेसर शगुफ्ता खान,प्रोफेसर नीलम जोशी,प्रोफेसर नुजहत कुरैशी,प्रोफेसर काजल टाक,प्रोफेसर दीक्षा खटीक,प्रोफेसर धर्मेंद्र मकवाना,प्रोफेसर अपूर्वा जोशी,प्रोफेसर विनीता धाकड़,प्रोफेसर आफरीन शाह एवं सुमित चितले ने पुष्पमाला से सभी अतिथियों का स्वागत किया।