ओलावृष्टि से अनेक गाँवों में नुकसान की ली जानकारी, किसानों के साथ खड़ी है सरकार-वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा

651

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कलेक्टर श्री गौतम सिंह को दिए फसल नुकसानी के सर्वे के निर्देश

भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मन्दसौर जिले में बीती रात्रि में विभिन्न गांव में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान पर कलेक्टर श्री गौतम सिंह से चर्चा कर तत्काल प्रशासनिक सर्वे प्रारंभ करवाए जाने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री श्री देवड़ा ने विभिन्न गांव में किसानों से भी चर्चा कर नुकसानी की जानकारी ली है। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि किसान चिंता ना करें, हर परिस्थिति में सरकार उनके साथ खड़ी है। जिन गांव में नुकसान हुआ है, वहां तत्काल सर्वे करवाया जाएगा।