Inhuman Behavior Of Merciless Cleric : बेरहम मौलवी का अमानवीय व्यवहार : बच्चे ने याद नहीं किया तो पाइप से पीटा

मौलवी को नौकरी से हटाया, FIR करवाई

954

Inhuman Behavior Of Merciless Cleric : बेरहम मौलवी का अमानवीय व्यवहार : बच्चे ने याद नहीं किया तो पाइप से पीटा

Ratlam : शहर के विरीयाखेड़ी स्थित दारुल उलूम (मदरसा) गौसिया गरीब नवाज में मौलवी के अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आई।मौलवी हाफिज ने पाठ याद नहीं करने पर कक्षा छठी के 10 साल के बच्चे को प्लास्टिक के पाइप से मार मार कर पीठ लाल कर दी। बच्चे की गर्दन के पीछे के कुल्ले तक लाल निशान ऐसे लग रहें हैं जैसे उस पर कोड़े बरसाए हो। मदरसा सदर ने पीटने वाले मौलवी को नौकरी से निकाल दिया और उसके खिलाफ एफआईआर करवाई हैं।

पीड़ित के परिजन बच्चों को अपने घर मंदसौर ले गए। घटना शनिवार की हैं । इस मामले में एक बात और सामने आई है कि शिक्षा विभाग के अनुसार मदरसे में 2021 से मान्यता का नवीनीकरण नहीं करवाया हैं।विरियाखेड़ी स्थित दारुल उलूम गोसिया गरीब नवाज में मंदसौर की नसीब कॉलोनी निवासी मुमताज बी के बेटे जुनैद खान 10 को महीने भर पहले ही कक्षा छठी में भर्ती करवाया था।

सिपारा पढ़ने के दौरान सबक याद नहीं करने से गुस्साए हाफिज मौलाना तौफीक उर्फ तौसीफ खान पिता अकबर खान (25) ने पहले जुनैद को जमकर गालियां दी और प्लास्टिक के पाइप से हैवान की तरह जमकर पीट दिया।मामले में परिजनों को पता चला तो रविवार सुबह बच्चे की मां मुमताज रिश्तेदार के साथ रतलाम आई। जहां
परिजनों ने मदरसा चलाने वाले को जमकर खरी खोटी सुनाई और हाफिज को बाहर बुलाकर उस पर गुस्सा जताया।मामले में मदरसे के सदर मोहम्मद रफीक कादरी बरकाती ने हाफिज को नौकरी से हटा दिया।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, थाना प्रभारी-

पुलिस ने मौलवी हाफिज के खिलाफ मारपीट करने और किशोर न्याय अधिनियम मैं केस दर्ज किया हैं।पुलिस ने सोमवार रात 9 बजे पीड़ित को मंदसौर से रतलाम बुलवाकर मेडिकल करवाया।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
सदर मोहम्मद रफीक ने आरोपी मौलवी हाफिज तौफीक खान के खिलाफ केस दर्ज करवाया हैं।तथा मदरसा रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज मंगवाए हैं।
राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र