Inhumanity of Police: 2 राज्यों की सीमा विवाद में ढाई घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा युवक का शव

175
Inhumanity of Police

Inhumanity of Police: 2 राज्यों की सीमा विवाद में ढाई घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा युवक का शव

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर जिले के हरपालपुर में झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर रविवार की देर शाम उस समय हरपालपुर पुलिस की अमानवीयता देखने को मिली, जब दिल्ली जा रहे एक युवक को सड़क पार करते हुए चार पहिया वाहन ने रौंद दिया। यहां पर दो राज्यों के सीमाओं के विवाद के चलते युवक का शव ढाई घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस भी मौके पर पहुंची और देखकर चली गई, इस बीच परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस से गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जब परिजन हाइवे पर प्रदर्शन करने मजबूर हुए तो आनन-फानन में पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू की गई।

Also Read: Horrific Road Accident : स्टेट हाईवे पर घने कोहरे के बीच ट्राले ने बोलेरो को टक्कर मारी, 4 की मौत, 3 गंभीर! 

प्राप्त जानकारी अनुसार राहुल पिता रतन अहिरवार निवासी उप्र ग्राम सौरा थाना महोबाकंठ रविवार को घर से अपना बैग लगाकर दिल्ली के लिए निकला था। इस दौरान वह गांव के कुछ दूरी पर झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान शाम करीब 7 बजे एक तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, मृतक के भाई-

 

घटना की सूचना पर तत्काल यूपी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन उक्त क्षेत्र हरपालपुर थाना क्षेत्र में आता था, इससे यूपी पुलिस कार्रवाई से रुक गई और एमपी पुलिस को सूचना दी गई। इस दौरान हरपालपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन शव लेने से इनकार कर दिया।

Also Read: Delhi Assembly Poll: नये वर्ष में किसके सिर सजेगा दिल्ली का ताज? भाजपा का 27 और कांग्रेस का 12 वर्षों का वनवास समाप्त होगा या आप ही करेगी राज!

हरपालपुर पुलिस का तर्क था कि यह क्षेत्र यूपी में आता है, इसमें एमपी पुलिस का कोई रोल नहीं है, जबकि महोबकंठ पुलिस का सीधा कहना था कि इसके पहले उक्त क्षेत्र में जो भी कार्रवाई हुई है, वह हरपालपुर पुलिस ने की है। उनका कहना था कि सड़क के इस पार यूपी सीमा है और उस पर एमपी सीमा है और घटना स्थल एमपी सीमा में है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एक जवाबदार नागरिक-

●वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पहुंची पुलिस..

सीमा के विवाद की यह प्रक्रिया करीब ढाई घंटे तक चलती रही, इस बीच हरपालपुर पुलिस मौके से चली भी गई। परिजनों ने भीषण ठंड में हाइवे पर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। तब कहीं जाकर हरपालपुर पुलिस मौके पर आई और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हरपालपुर थाना प्रभारी ने की।

Also Read: Mismanagement of Cader: 5 राज्यों में 1992 बैच के IPS अफसर बन चुके DG, MP में सिर्फ एक अफसर Special DG, 5 अफसर अभी भी ADG