

Initial Report of Plane Crash Submitted : जांच ब्यूरो ने शुरुआती निष्कर्षों पर विमान हादसे की पहली रिपोर्ट सरकार को सौंपी!
New Delhi : अहमदाबाद विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने 26 दिन बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों को सौंप दी। यह रिपोर्ट जांच के शुरुआती निष्कर्षों पर आधारित है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने AI 171 विमान दुर्घटना की जांच की। जांच के बाद एक शुरुआती रिपोर्ट तैयार की गई, यही रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को दी गई।
12 जून को लंदन जाने वाली एयर इंडिया की बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक हॉस्टल से टकरा गई थी। इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की जान चली गई थी। हालांकि, एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया था। ब्लैक बॉक्स 13 जून को दुर्घटना स्थल से बरामद किया गया। ब्लैक बॉक्स एक ऐसा उपकरण होता है जो विमान की उड़ान के दौरान की सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है। इससे हादसे के कारणों का पता लगाने में मदद मिलती है।
ब्लैक बॉक्स की जांच भी की गई
नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने बताया था कि अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे की ब्लैक बॉक्स की जांच भारत में ही हो रही है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो इसकी जांच कर रहा है। मंत्री ने उन खबरों को गलत बताया जिनमें कहा जा रहा था कि ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए विदेश भेजा गया है।
नायडू ने कहा ब्लैक बॉक्स भारत में ही है और इसकी जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो द्वारा की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि ब्लैक बॉक्स को विदेश नहीं भेजा गया। जब उनसे पूछा गया कि ब्लैक बॉक्स से डेटा निकालने में कितना समय लगेगा, तो नायडू ने कहा कि यह एक तकनीकी मामला है। यह भी कहा कि सरकार ने इस घटना के कारणों की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय पैनल बनाया है।