Ink Attack on Jeetu Patwari: नीमच में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जीतू पटवारी पर स्याही हमला, हंगामा और विरोध प्रदर्शन

445

Ink Attack on Jeetu Patwari: नीमच में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जीतू पटवारी पर स्याही हमला, हंगामा और विरोध प्रदर्शन

नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया और उनके ऊपर स्याही फेंकने की कोशिश की। भाजपा महिला मोर्चा ने पटवारी का पुतला भी जलाया और जोरदार नारेबाजी करते हुए “पटवारी वापस जाओ” के नारे लगाए।

सोमवार को निकाली गई इस वोटर अधिकार रैली में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे, जो फव्वारा चौक से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल और बाईक रैली के माध्यम से निकली। यात्रा के दौरान भाजपा महिला मोर्चा ने पटवारी के पुराने बयान “सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश की महिलाएं शराब पीती हैं” का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौक और फोर जीरो चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर स्याही फेंकी, पटवारी के सफेद कुर्ते पर कुछ बूंदें लगीं जबकि ड्यूटी पर तैनात टीआई सौरभ शर्मा की शर्ट पर भी इस दौरान काली स्याही के दाग लग गए।

IMG 20250902 WA0005

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और दोनों पक्षों को अलग करवाना पड़ा। हंगामे के बावजूद जीतू पटवारी ने अपनी कार पर चढ़कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। कलेक्ट्रेट पहुंचने से पहले प्रशासन ने बैरिकेड लगाकर काफिला रोका, जहां कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखीं।

जीतू पटवारी ने कहा, “मध्य प्रदेश में कई जगह वोट की चोरी हुई है और यह सरकार ईमानदारी से ँनहीं बनी है। किसानों को फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है। सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक रोग फैल गया है, लेकिन इसका सर्वे नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने पशुपतिनाथ कॉरिडोर को नशे का कॉरिडोर बना दिया।” प्रदेश को नशे का गढ़ बना दिया है।