Innocent Brother And Sister Died: कुएं में डूबने से दो मासूम भाई बहन की मौत

खेलते खेलते पहुंच गए थे कुए के समीप

433
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Innocent Brother And Sister Died: कुएं में डूबने से दो मासूम भाई बहन की मौत

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

पन्ना: पन्ना जिले के पवई मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम कृष्णगढ़ में हृदय विदारक घटना सामने आई है जिसके अंतर्गत कुएं में डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई।

बताया जाता है कि दोनों मासूम खेलते खेलते कुए के पास पहुंच गए थे एवं कुएं की जगत ना होने से यह बड़ा हादसा हो गया।

बताया जाता है कि कृष्णगढ़ के गांधी चौक निवासी रमाकांत सोनी का पुत्र दिव्यराज उर्फ प्रिंस उम्र 4 वर्ष एवं पुत्री राधिका उम्र ढाई वर्ष शाम 4 बजे अपने घर के आस-पास खेल रहे थे लेकिन कुछ देर बाद जब बच्चों का पता नहीं चला तो परिजनों ने उनकी तलाश की तो घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर अन्नी चौकीदार के कुएं में प्रिंस का शव तैरता मिला. लोगों के द्वारा प्रिंस को बाहर निकालते समय बहन राधिका भी कुएं में मिली. परिजनों द्वारा आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया।

पवई पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है. रात्रि होने के कारण पीएम नहीं हो सका है. उक्त घटना होने से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।