जान की परवाह किए बिना मासूम बच्चे को पानी में डूबने से बचाया
शाजापुर से पत्रकार शिवपाल सिंह की रिपोर्ट
शाजापुर।
जिला मुख्यालय के समीप मूलीखेड़ा में कल 18 अगस्त 2023 को नाले के पास खेलते खेलते 8 वर्षीय बालक अचानक से नाले के गहरे पानी में जा गिरा। तभी वहां से निकल रहे 21 साल के नौजवान युवक चित्रांश नागर की नजर उस डूबते बालक पर पड़ी। उसने अपनी जान की परवाह किए बिना तत्काल गहरे पानी में छलांग लगा दी। और डूबते बालक को पानी से बाहर निकाल लाया। चित्रांश खुद अपने परिवार का इकलौता सहारा हैं। इसके पिता अनिल नागर लंबे समय से गंभीर बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
सैल्यूट हैं इस नौजवान की बहादुरी को जिसने एक मासूम बालक को जीवनदान दिया। उफनते नाले के पानी से बाहर निकाले गए बालक को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। और प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने ख़तरे से बाहर बताया।
नौजवान युवक की बहादुरी को नमन करते हुवे शाजापुर मुरादपुरा हनुमान “सुंदरकांड मंडली” की पूरी टीम की ओर से मासूम बालक की जान बचाने वाले चित्रांश नागर को ₹ 5001 का नगद पुरस्कार दिया गया। चित्रांश की इस बहादुरी पर मासूम के परिजनों ने आत्मीय आभार माना। डूबते बालक की मां बहादुर युवक को गले लगाकर रोते हुवे लगातार अपने बड़े पुत्र भांति चित्रांश को दुआएं दे रही थी !!