Innovation of Gwalior Administration: सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिये व्हाट्सएप के विभिन्न ग्रुप एडमिन को शामिल कर जनसंपर्क विभाग से तैयार कराया विशेष ग्रुप

155

Innovation of Gwalior Administration: सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिये व्हाट्सएप के विभिन्न ग्रुप एडमिन को शामिल कर जनसंपर्क विभाग से तैयार कराया विशेष ग्रुप

 

ग्वालियर / सूचना क्रांति के इस युग में आमजनों तक तत्परता से सूचना पहुंचाने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका है। सोशल मीडिया का उपयोग शासन व प्रशासन की योजनाओं व कार्यक्रमों की सूचना अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुँचाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर संचालित वॉट्सएप ग्रुपों के एडमिन का एक वॉट्सएप ग्रुप ग्वालियर के जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया है।

इस ग्रुप के माध्यम से केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के माध्यम से शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और जनहित में किए जा रहे कार्यों को आमजन तक पहुँचाने का कार्य किया जायेगा।

ग्वालियर में वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक शासन-प्रशासन की बात पहुँचाने के लिये प्रारंभ की गई इस पहल की कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने भी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि इस ग्रुप में समाज के सभी वर्गों के ग्रुपों को जोड़ा जाए। जिसमें सामाजिक, खेलकूद, संस्कृति, पर्यावरण, स्वच्छता, शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्र के लिये सक्रिय लोगों की भी भागीदारी हो सके।

जनसंपर्क विभाग के उप संचालक का मधुर सोलापुरकर ने बताया कि वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से न केवल शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्रेषित की जायेगी। बल्कि खेलकूद, पर्यावरण, संस्कृति आदि के क्षेत्र में भी किए जा रहे कार्यों की जानकारी आमजनों तक पहुँचाने का कार्य किया जायेगा। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से नवाचारों को भी आमजनों तक पहुँचाने का कार्य होगा। इसके साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव भी आमंत्रित किए जा सकेंगे।