Innovator Award: डॉ पल्लवी तिवारी को अमेरिका में मिला प्रतिष्ठित इमेजिंग इन्फॉर्मेटिक्स इनोवेटर अवार्ड, कैंसर रिसर्च के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी साइंटिस्ट है पल्लवी

1353
Innovator Award

Innovator Award: डॉ पल्लवी तिवारी को अमेरिका में मिला प्रतिष्ठित इमेजिंग इन्फॉर्मेटिक्स इनोवेटर अवार्ड, कैंसर रिसर्च के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी साइंटिस्ट है पल्लवी

Washington DC: अमेरिका में जानी-मानी साइंटिस्ट डॉ पल्लवी तिवारी को कैंसर एप्लीकेशंस में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रतिष्ठित इमेजिंग इन्फॉर्मेटिक्स इनोवेटर अवार्ड प्रदान किया गया है। उन्हें यह अवार्ड सोसाइटी ऑफ इमेजिंग इन्फॉर्मेटिक्स इन मेडिसिन संस्था द्वारा हाल ही में अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में आयोजित एक गरिमामय समारोह में दिया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें 1500 डॉलर की सम्मान राशि (करीब एक लाख भारतीय रुपए) और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस कांफ्रेंस में हर साल दुनिया भर के डॉक्टर, इंजीनियर,रिसचर्स और इन्फॉर्मेटिक्स विशेषज्ञों को एक साथ बुलाया जाता है।

WhatsApp Image 2024 06 29 at 02.31.42

WhatsApp Image 2024 06 29 at 02.31.45

 

डॉ पल्लवी तिवारी अमेरिका में विस्कॉन्सिन मेडिसिन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर होकर साइंटिस्ट के तौर पर कार्यरत है।

IMG 20240701 WA0009

पल्लवी मध्य प्रदेश की मूल निवासी होकर अमेरिका में कैंसर रिसर्च के क्षेत्र में अग्रणी साइंटिस्ट के रूप में स्थापित हो चुकी हैं। पल्लवी कैंसर निदान में ऐसी तकनीक का निर्माण करने के लिए जानी जाती है जो समाज के कल्याण पर वास्तविक प्रभाव लाए हैं।

NAI’s Award Ceremony At Washington DC: दुनिया के टॉप 95 साइंटिस्ट सम्मानित,MP की डॉ पल्लवी तिवारी भी शामिल

IMG 20240701 WA0010

वॉशिंगटन डीसी में आयोजित समारोह में पल्लवी को यह प्रतिष्ठित अवार्ड उनके द्वारा कैंसर निदान में प्रोडक्टिव रिसर्च कार्य में विशेष योगदान देने के लिए प्रदान किया गया।

बता दे कि पल्लवी अमरीका में पिछले साल नेशनल एकेडमी ऑफ इन्वेस्टर्स द्वारा दुनिया की 95 अग्रणी साइंटिस्ट के रूप में शामिल की गई है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली पल्लवी मध्य प्रदेश की पहली महिला है।

MP’s Pallavi Tiwari Recieved Special Honor In Newyork: बास्केट बॉल मैच के दौरान ESPN ने Cancer Research पर लिया इंटरव्यू /