Insects in Jaggery Papdi : आंगनवाड़ी में बंटी गुड़ पापड़ी में कीड़े दिखे, वीडियो वायरल!
कीड़े वाली गुड़ पापड़ी महिला बाल विकास विभाग की कारस्तानी!
छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
Chattaurpur : ये वो जिला है जहाँ आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को गुड़ की ऐसी चिक्की बांटी जाती है जिनमें कीड़े निकलते हैं। आरोप है कि इस गुड़ चिक्की को बांटने में महिला बाल विकास और जिला प्रशासन के बीच बड़ा बंदरबांट होता है। यह एक बड़ा घोटाला है। आरोप हैं कि छतरपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह, ऑफिस के बाबू और ठेकेदार मिलकर बड़े घोटाले को अंजाम देते हुए रक़म का बंदरबांट कर रहे हैं।
हाल ही में जिले में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आंगनवाड़ी केन्द्र से बच्चों को मिली गुड़ पपड़ी में कीड़े रेंगते नजर आए। वायरल वीडियो राजनगर क्षेत्र के एक गांव का बताया गया। यहां बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र पर पैक्ड गुड़ पापड़ी दी गई थी। बच्चों को मिली गुड़ पापड़ी जब उनके परिजनों ने देखी तो उन्हें कीड़े रेंगते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और यह मामला चर्चा का विषय बना गया।
इस संबंध में जब महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी राजीव कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 15 ग्राम प्रोटीन और 200 कैलोरी वाली गुणवत्तायुक्त गुड पापड़ी का वितरण कराया जाता है। समय-समय पर वितरित की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जांच भी की जाती है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है, वे इसकी जांच करवा रहे हैं। शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।