Inspection of Jalud Water Pump Station : महापौर ने जलूद वॉटर पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया, ट्रीटेड पानी पीकर भी देखा!
Indore : शहर की जल व्यवस्था व सोलर एनर्जी के बारे में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने महेश्वर के जलूद वॉटर पंपिंग स्टेशन व वांचू पॉइंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने ट्रीटेट वॉटर पी कर भी देखा। ग्रीष्मकाल में पानी की व्यवस्था को लेकर किए इस निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव, अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर ने नर्मदा नदी से नर्मदा के विभिन्न चरणो के माध्यम से शहर में जलप्रदाय व्यवस्था के क्रम आज जलूद के पंपिंग स्टेशन का अवलोकन किया। कार्यपालन यंत्री ने बताया की बताया कि किस प्रकार से नर्मदा के विभिन्न चरणों की पेजलय व्यवस्था का संचालन किया जाता है। इसके अलावा किस प्रकार से विभिन्न पंपिंग स्टेशन, फिल्टर प्लांट व जल शुद्धीकरण प्लांट तथा मशीनरी के माध्यम से नर्मदा के जल को इंदौर शहर तक पहुंचाया जाता है। साथ ही वांचू पॉइंट पर फिल्टर प्लांट व जल शुद्धीकरण के प्लांट का भी अवलोकन करते हुए, संबंधित अधिकारियों से जलप्रदाय कार्य की कार्य योजना के संबंध में भी जानकारी ली गई।
महापौर ने पानी टेस्टिंग लेब के साथ ही पूरे ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने के साथ जानकारी भी ली। इसके साथ ही महापौर ने जलूद में लगाए जाने वाले सोलर एनर्जी प्लांट का स्थल निरीक्षण करते हुए नर्मदा जल प्रदाय के कार्य में सोलर एनर्जी प्लांट की क्या भूमिका रहेगी, किस प्रकार से प्लांट काम करेगा इस संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।महापौर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए। ग़ौरतलब है कि जलूद से नर्मदा के पानी को पंप करके शहरवसियों तक पहुँचाया जाता है। इसके लिए बिजली का भारी खर्च भी निगम वहन करता है।