Inspection of Nehru Stadium : विधानसभा चुनाव तैयारी के बारे में नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण!   

नगर निगम आयुक्त ने स्ट्रक्चर के संबंध में जरुरी दिशा-निर्देश दिए! 

367

Inspection of Nehru Stadium : विधानसभा चुनाव तैयारी के बारे में नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण!

 

Indore : नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए, नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। इस स्टेडियम में निर्वाचन के दौरान कई कार्रवाइयां की जाती है। चुनाव सामग्री का वितरण, मतपेटियों को सुरक्षित रखने और मतों की गिनती का काम यहीं होता है।

निगम आयुक्त ने विधानसभा निर्वाचन की जरुरत के तहत नेहरू स्टेडियम में निर्वाचन सामग्री वितरण, मतदान उपरांत मतदान पेटी को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए स्ट्रॉग रूम के साथ ही मतदान के बाद मतपत्रों की काउटिंग के संबंध में कि जाने वाली व्यवस्थाओ के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को नेहरू स्टेडियम में निगम स्तर से कि जाने वाली समस्त आवश्यक कार्यवाही, नेहरू स्टेडियम मेे स्थित भवन, कक्षों में की जाने वाली आवश्यक मरम्मत, रंग-रोगन, साफ-सफाई, शौचालय की सफाई, आवश्यक कार्य, पार्किंग स्थल की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश दिये गये।

IMG 20231005 WA0022

साथ ही पीडब्ल्युडी अधिकारियो को स्ट्रक्चर के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारी, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय, राकेश अखण्ड, पीडब्ल्युडी व निगम के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।