Inspection of Polling Stations : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों के पुनरीक्षण का निरीक्षण किया!    

सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन के आवेदनों की जानकारी ली 

321

Inspection of Polling Stations : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों के पुनरीक्षण का निरीक्षण किया!    

Indore : प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने आज अपने इंदौर प्रवास के दौरान यहां के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में सुझाव भी मांगे, साथ ही महिला मतदाताओं को जागरूक कर मतदान देने के लिए प्रेरित करने के संबंध में भी निर्देश दिए।

उन्होंने इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में स्थित मतदान केंद्र पायनियर कॉन्वेंट स्कूल, आईपीएस स्कूल एवं न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में स्थित मतदान केंद्र श्री सत्य साईं विद्या विहार एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयनगर, सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र शासकीय माध्यमिक विद्यालय रिंगनोदिया एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ोदिया एमा पहुंचकर यहां के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से चर्चा की।

उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों की जानकारी प्राप्त की करते हुए 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके सभी मतदाताओं का नाम जोड़ने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह, अपर कलेक्टर सपना लववंशी, डिप्टी कलेक्टर चन्द्रभूषण धार्वे तथा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

मतदान बढ़ाने के सुझाव मांगे 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान केन्द्रों के बूथ लेवल अधिकारियों से चर्चा कर फॉर्म 6, 7, 8 एवं 12 डी के आवेदनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नवीन आवेदनों की आयु प्रोफाइल के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने फॉर्म 7 के अंतर्गत मृत्यु एवं अन्य कारणों से हटाए गए नामों के बारे में पूछा। उन्होंने वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान शुरू हुई फॉर्म 12 डी के अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं द्वारा घर से ही रहकर मतदान करने की सुविधा के बारे में भी जानकारी ली।     बीएलओ द्वारा बताया गया कि इस सुविधा का लाभ  कई वृद्ध मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं ने लिया है। बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने शासन को इस सुविधा के लिए धन्यवाद भी दिया है क्योंकि वे कई साल के अंतराल के बाद मतदान देने में सक्षम हो पाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बीएलओ से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में सुझाव भी मांगे, साथ ही महिला मतदाताओं को जागरूक कर मतदान देने के लिए प्रेरित करने के संबंध में भी निर्देश दिये।

मतदाता सूची में नाम रिपीट न हो 

उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र की मतदाता सूची में किसी भी मतदाता का नाम रिपीट न हो। साथ ही कोई मृत व्यक्ति भी सूची में शामिल न हो, उनका नाम मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने पश्चात सूची से हटाया जाए। उन्होंने अपर कलेक्टर सपना लोवंशी को निर्देश दिए की सेक्टर ऑफिसर नियमित रूप से बीएलओ द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा करें, इससे कार्य में गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकेगा। साथ ही इंदौर जिले के कुल 2 हजार 486 मतदान केंद्रों में  कितने आवेदन आए, यदि किसी मतदान केंद्र में कम आए हैं या किसी में ज्यादा आए हैं इसका भी विश्लेषण समय-समय पर किया जाए।

अग्रिम रूप से आवेदन संभव 

अनुपम राजन ने कहा कि जिन नागरिकों की उम्र एक अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष पूरी हो रही है वे अग्रिम रूप से अपना आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से जमा कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने कहा कि मतदाता सूची में एक ही व्यक्ति का नाम एक से अधिक जगह होना दंडनीय अपराध है। यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर अपना नाम दूसरे क्षेत्र की मतदाता सूची से नहीं कटवा रहा है, तो इस तरह की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।