Inspection of Road Show Route : PM के रोड शो के मार्ग का निरीक्षण करने निकले अफसर!
VDO देखिए, अफसरों ने निरीक्षण किया!
Indore : विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों के बड़े नेता रैली और जनसभा कर रहे हैं। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 14 नवंबर को इंदौर में रोड शो करेंगे। इंदौर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रोड शो को लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के आला अधिकारियों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी।
गुरुवार को कलेक्टर इलैयाराजा, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर और निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने राजबाड़ा से बड़ा गणपति तक दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा के तहत बाजार, घर और दुकानों का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों की माने तो दीपावली जैसा बड़ा त्यौहार और बाजारों में उमड़ रही भीड़ एक गंभीर मुद्दा है।
ऐसे में प्रधानमंत्री का रोड शो सभी के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगी। स्थानीय प्रशासन प्रधानमंत्री के रोड शो की दुकानों और रहवासियों की सूची तैयार कर रही है। साथ ही सभी का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहने वाली एसपीजी टीम जल्द ही इंदौर पहुंचेगी जिसे जानकारियों समेत पूरे इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।