Inspection of School Buses : आरटीओ की स्कूली बसों पर कार्रवाई, 5 बसों के फिटनेस रद्द, ₹39 हजार का जुर्माना वसूला!

तीन स्कूलों की 58 बसों की जांच की गई, 21 बसों में नियमों के उल्लंघन पाए गए!

284

Inspection of School Buses : आरटीओ की स्कूली बसों पर कार्रवाई, 5 बसों के फिटनेस रद्द, ₹39 हजार का जुर्माना वसूला!

 

Indore : स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग एक्शन मोड में है। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को तीन प्रमुख स्कूलों की बसों पर आकस्मिक जांच अभियान चलाया। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वाली बसों पर बड़ी कार्रवाई की गई।

आरटीओ प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में तीन स्कूलों की कुल 58 बसों की जांच की गई। इनमें से 21 बसों में नियमों के उल्लंघन पाए गए। 5 बसों की फिटनेस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई, वहीं 16 बसों पर कुल 39 हजार रूपये का समन शुल्क वसूला गया। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों की समय-समय पर जांच जरूरी है ताकि बच्चों की यात्रा पूरी तरह सुरक्षित हो।

शर्मा ने स्पष्ट किया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग का मुख्य उद्देश्य स्कूली परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित और मानकों के अनुरूप बनाना है। परिवहन विभाग के जांच दल में उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह कुशवाह, जितेन्द्र गुर्जर, सचिन भधाले और दिनेश शर्मा शामिल थे।

स्कूलवार जांच का विवरण:

● विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल (बायपास रोड)

• जांचे गए वाहन : 17

• 2 बसों की फिटनेस निरस्त

• 7 बसों पर ₹21,000 का समन शुल्क।

● दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल (धार रोड)

• जांचे गए वाहन : 17

• ₹10,000 समन शुल्क 5 बसों पर।

● सेंट मेरी चैम्पियन हायर सेकेंडरी स्कूल (धार रोड)

• जांचे गए वाहन : 24

• 3 बसों की फिटनेस निरस्त।

• 5 बसों पर ₹8,000 का समन शुल्क।