
Inspector Dies in Accident: बाइक को लोडर ने मारी टक्कर,थानेदार की मौत ,पत्नी है गर्भवती !
अलीगढ़ के थाना टप्पल में तैनात 33 वर्षीय दरोगा राहुल चौधरी की 5 अक्तूबर दोपहर अलीगढ़-पलवल मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना के समय बाइक सवार दरोगा को लोडर वाहन ने टक्कर मार दी।उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अलीगढ़-पलवल मार्ग पर रविवार दोपहर 1:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। थाना टप्पल क्षेत्र में एक तेज रफ्तार टाटा लोडर गाड़ी ने बाइक सवार दरोगा राहुल चौधरी (33 वर्ष) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जेवर, गौतमबुद्धनगर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना पास के एक होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के अनुसार, दरोगा राहुल चौधरी अपनी बुलेट बाइक से खाना खाने के लिए होटल की ओर जा रहे थे। हाइवे पर यू-टर्न लेते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार लोडर गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी और बाइक समेत काफी दूर तक घसीटती ले गई।
दुर्घटना के समय बाइक सवार दरोगा को लोडर वाहन ने टक्कर मार दी। हालांकि आनन-फानन दरोगा को अस्पताल पहुंचाया गया। मगर मृत घोषित कर दिया गया। वे मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। खबर पर परिजन भी अलीगढ़ के लिए रवाना हो लिए थे। अब 6 अक्त्तूबर को उनकी अंत्येष्टि पूर्ण पुलिस सम्मान के साथ पैतृक गांव में की जाएगी।

मृतक राहुल चौधरी मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। उनकी तैनाती थाना टप्पल में थी, लेकिन पांच दिन पहले ही उनका तबादला अलीगढ़ के बन्नादेवी थाने में हुआ था। हादसे के समय वह अपनी ड्यूटी के दौरान खाना खाने के लिए निकले थे।
उनकी शादी बीते नवंबर 2024 में हुई थी
मामा सत्यवीर सिंह और थाना पुलिस ने बताया कि राहुल चौधरी मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम मुंडभर थाना भूरा कलां के रहने वाले थे। वह तीन बहनों के बाद सबसे छोटे भाई थे, उनकी शादी बीते नवंबर 2024 में हुई थी, और उनकी पत्नी रीनम (जो एक डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं) आठ माह की गर्भवती हैं। पिताजी ओमपाल सिंह की कोरोना काल के दौरान मृत्यु हो गई थी। राहुल चौधरी 2023 बैच में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे।





