Inspector To DSP Promotion: PHQ ने 129 इंस्पेक्टर की जानकारी मंगाई

966
SPS Officers Promotion

Inspector To DSP Promotion: PHQ ने 129 इंस्पेक्टर की जानकारी मंगाई

भोपाल: राज्य शासन द्वारा इंस्पेक्टर से डीएसपीवू प्रमोशन की मंजूरी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय एक्शन में आ गया है।

PHQ ने राज्य के सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर कुल 129 इंस्पेक्टरों के बारे में जानकारी बुलाई है। यह जानकारी 5 दिसंबर तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।


माना जा रहा है कि उक्त जानकारी प्राप्त होने के बाद इसी माह इंस्पेक्टरों का डीएसपी स्तर पर प्रमोशन हो जाएगा।