अकेले ही घटना स्थल पर पहुंचा था दरोगा का बेटा: हत्या में करीबी का हाथ

424
Badwani MP: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, फिर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

अकेले ही घटना स्थल पर पहुंचा था दरोगा का बेटा: हत्या में करीबी का हाथ

खनऊ के सरोजनीनगर इलाके में रविवार को हुई दिन दहाड़े रिटायर दरोगा के बेटे अंकित यादव की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस हत्या में किसी करीबी का हाथ मानकर दोस्तों और जानने वालों से पूछताछ कर रही है.

हालांकि सीसीटीवी फुटेज से एक बात सामने आई है कि अंकित घटना स्थल तक अकेले गया था.

घटना स्थल पर मिले मोबाइल की जांच, सर्विलांस टीम सक्रिय

रविवार को सरोजनीनगर बेहसा गांव निवासी रिटायर दरोगा विजय प्रकाश यादव के इकलौते बेटे अंकित का शव पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास आम के बाग में शव मिला था. पुलिस जांच में सामने आया है कि शव के पास मिला मोबाइल अंकित का ही था, जिसमें मोबाइल में सिम नहीं था. वहीं परिजनों ने उसे अंकित का न होना बताया था. पुलिस के मुताबिक अंकित के मोबाइल की जांच टेक्निकल टीम से कराई जा रही है. साथ ही उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर पड़ताल की जा रही है.

सीसीटीवी में अकेले दिखा, हत्या की वजह स्पष्ट नहीं
एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि स्कूटर इंडिया से पिपरसंड स्टेशन तक जाने वाले रूट के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए.
पिपरसंड रेलवे स्टेशन से करीब सौ मीटर पहले लगे एक फुटेज में अंकित दोपहर के 12:45 बजे दिखा है.
जिसमें अंकित बुलेट पर अकेले था. पुलिस टीम ने उसके जानने वालों से पूछताछ की है. जिसमें पिछले दिनों उसके साथ केदारनाथ की यात्रा में शामिल दोस्त भी हैं.