इंस्पेक्टर का तिरंगे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

1306

इंस्पेक्टर का तिरंगे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

Bhind: देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और 77 वे गणतंत्र दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान भी जोर शोर से चलाया जा रहा है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भिंड जिले में सभी थानों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस दौरान कुछ ऐसे भी नजारे देखने को मिले जिनमें पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों का जज्बा देखते ही बन रहा था। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया भिंड जिले के मिहोना थाना प्रभारी राजेश सातनकर का, जिन्होंने देशभक्ति की धुनों पर तिरंगा हाथ में लेकर थिरकते हुए हर घर तिरंगा अभियान को जन जन तक पहुंचाने का काम किया। तिरंगे के साथ इंस्पेक्टर साहब का डांस देखते ही बन रहा था।

आपको बता दें राजेश सातनकर इससे पहले सेना में थे और वहां से रिटायर होने के बाद उन्होंने पुलिस फोर्स जॉइन की है और वह वर्तमान में टीआई मिहोना हैं। पहले फौज में रहकर देश सेवा और अब पुलिस में आकर जनसेवा करने का जज्बा उनके तिरंगा डांस में साफ झलक रहा है।