राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश की प्रेरणा से जैन संस्थाओं ने गौशालाओं में भेंट किए म्यूजिक सिस्टम!

968

राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश की प्रेरणा से जैन संस्थाओं ने गौशालाओं में भेंट किए म्यूजिक सिस्टम!

 

Ratlam : परोपकारी, धार्मिक और पशु-पक्षियों की सेवा कार्य में सदैव तत्पर रहते हुए अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले जिले के जावरा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बुधवार को फिर गोमाता की सेवा के प्रकल्प को पुरा करते हुए फिर इबारत लिखी। जैन राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश की प्रेरणा से अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच एवं श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से जावरा क्षेत्र की 3 गोशालाओं में म्यूजिक सिस्टम पेन ड्राइव सहित भेंट किए।

 

संस्था का गोशाला में म्यूजिक सिस्टम भेंट करने का मुख्य उद्देश्य यह हैं कि गोशाला में धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण निर्मित हो सकें और गोशाला में गोमाता की सेवा करने आने वाले गोसेवको को सुखद अनुभूति हो।

IMG 20240704 WA0027

अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय मार्गदर्शक अभय सुराणा ने बताया कि गोमाता एक चलता फिरता मंदिर हैं, कहा जाता हैं कि हम सभी देवी-देवताओं के दर्शन रोज नहीं कर सकते हैं लेकिन अगर हमने गोमाता के दर्शन कर लिए और उन्हें उनका आहर दे दिया तो हमें ऐसा लगता कि हमने हमारे देवताओं के दर्शन कर लिए हैं

 

सुराणा ने कहा कि राष्ट्र संत दिवाकर विचार मंच के प्रणेता श्री कमल मुनि कमलेश की प्रेरणा से यह कार्य किया जा रहा हैं जो गुप्त दानदाताओं के सहयोग से हैं। इसका उद्देश्य प्रभु के वचन व नवकार महामंत्र, महाकालेश्वर महामंत्र, गायत्री महामंत्र और अन्य मंत्र भी गोमाता के कानों में जाए जिससे उनके आने वाला भव भी सुधरे।

 

*इन-इन गौशाला में प्रदान किए म्यूजिक सिस्टम!*

श्री गुरुदेव कमल मुनि चिन्मयानंद गौशाला लामगरी,

श्री मगरा माताजी कृष्ण कमल गौशाला आकोदडा, श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला सिंदपन!

 

*इनकी रहीं उपस्थिति*

मनीष भटेवरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा शाखा, अशोक जैन, राजकुमार शिंदे, कारुलाल सरपंच, गौरीशंकर दयाराम पाटीदार, पुष्कर, पर्वत सिंह आंजना, राधेश्याम पाटीदार, कमलेश जैन, गोवर्धन लाल, सुंदरलाल, मनोहर लाल पाटीदार, अजीत खटोड़, कमलेश जैन, जीएसजी गोल्ड के कांतिलाल रातडिया, रेखा रातडिया, अनिल अग्रवाल, रश्मि जैन, मनोज जैन, कल्पेश जैन, प्रीतेश गादिया, मुकेश धोका, राहुल चपडोद, अभिषेक सेठिया व्यवस्थापक नीलम आदि उपस्थित थे।