Inspiring Example : चुनाव में तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने मंदिर और देव स्थानों की सफाई कर प्रेरक उदाहरण किया प्रस्तुत!
Ratlam : पश्चिम बंगाल के सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रतलाम शहर के देव स्थानों और अन्य स्थलों की शहर की जनता के साथ मिलकर साफ सफाई कर प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
शहर के त्रिवेणी तट क्षेत्र में सेना के इन जवानों की आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर तैनात किया गया हैं। जिसके अंतर्गत पश्चिम बंगाल के 80 से अधिक बल कर्मियों ने सुबह 8 बजे से 11 बजे तक 46वीं वाहिनी कमांडेंट संतोष कुमार एवं ललित शाह ADHOC कमांडेंट 718 के आदेशानुसार प्रकाश चंद्र दास (सहायक कमांडेंट) की अगुवाई में साफ सफाई की गई।
इस दौरान क्षेत्र के रहवासियों के साथ समाजसेवी भी मौजूद रहें जिनमें मुख्य रूप से समाजसेवी संजय शर्मा, सराफ योगेश दग्धी, चेतन शर्मा, शक्तावत एवं अन्य शामिल है।
देखिए वीडियो