Institute on Wheels: एम्स में आई नई बस, 8 करोड़ की विशेष बस में मेडिकल स्टूडेंट्स सीखेंगे सर्जरी, पूरे देश में ऐसी सिर्फ 3 बसें!

37

Institute on Wheels: एम्स में आई नई बस, 8 करोड़ की विशेष बस में मेडिकल स्टूडेंट्स सीखेंगे सर्जरी, पूरे देश में ऐसी सिर्फ 3 बसें!

भोपाल। मेडिकल छात्रों को सर्जरी के गुर सिखाने के लिए एम्स भोपाल में विशेष बस (इंस्टीट्यूट ऑन व्हील) आई है। करीब आठ करोड़ रुपए के इस इंस्टीट्यूट में एमबीबीएस फाइनल इयर व पीजी स्टूडेंट्स को लैप्रोस्कोपिक सर्जरी समेत अन्य सर्जरी के उन्नत प्रशिक्षण दिया जाता है।

एम्स भोपाल में इसके लिए 10 दिवसीय जॉनसन एंड जॉनसन इंस्टीट्यूट ऑन व्हील की सर्जिकल कार्यशाला का आयोजन किया गया है। पूरे देश में ऐसी सिर्फ 3 बसें हैं।

इस बस में क्या क्या जानकारी दी जाती है

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, ओपन नॉटिंग, सिवनिंग, स्टेपलर उपयोग, बाउल, वैस्कुलर एनास्टोमोसिस तकनीक ड्राई लैब, वेट लैब क्या होती है। लैप्रोस्कोपिक सर्जरी न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी का एक रूप है जिसमें छोटे चीरों का उपयोग किया जाता है। लेप्रोस्कोप एक छोटा उपकरण है, इसका उपयोग करके सर्जरी की जाती है। इसमें एक कैमरा और रोशनी का स्रोत होता है, ताकि सर्जन बड़े चीरे लगाने की आवश्यकता के बिना शरीर के अंदर देख सके।