JAH में लिफ्ट की गड़बड़ी से हुई परेशानी की जाँच कराने के निर्देश, प्रभारी मंत्री सिलावट ने डीन मेडीकल कॉलेज से की चर्चा

39

JAH में लिफ्ट की गड़बड़ी से हुई परेशानी की जाँच कराने के निर्देश, प्रभारी मंत्री सिलावट ने डीन मेडीकल कॉलेज से की चर्चा

ग्वालियर: ग्वालियर जयारोग्य चिकित्सालय में लिफ्ट की गड़बड़ी के कारण मरीजों एवं उनके परिजनों को हुई परेशानी को देखते हुए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित को जाँच के आदेश दिए हैं।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने गजराराजा मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. आर के एस धाकड़ से दूरभाष पर चर्चा कर लिफ्ट की गड़बड़ी के संबंध में पूछताछ की और पूरे प्रकरण की जाँच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आना चाहिए। लिफ्ट की गड़बड़ी के कारणों की भी जाँच कराकर जो भी दोषी हो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाए।