Instructions to End Attachment : डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ के अटैचमेंट ख़त्म करने के निर्देश!

कोई अटैचमेंट नहीं है, इस आशय का प्रमाण पत्र भी दिया जाए!

470

Instructions to End Attachment : डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ के अटैचमेंट ख़त्म करने के निर्देश!

Indore : कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी की अध्यक्षता में संपन्न हुई समय सीमा के पत्रों के निराकरण की बैठक में निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग में किए चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अटैचमेंट तुरंत ही समाप्त किए जाएं। किसी भी चिकित्सक या पैरामेडिकल स्टाफ का अटैचमेंट नहीं है, इस आशय का प्रमाण पत्र भी दिया जाए।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं करने पर उनका सात दिन का वेतन राजसात करने और शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान बताया कि जून माह की रैंकिंग में इंदौर जिला प्रदेश के टॉप-5 जिलों में शामिल है।

12 अधिकारी पुरस्कृत

जिले के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के लिये उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में बेहतर कार्य करने वाले 12 अधिकारियों को पुरस्कृत किया। इसमें अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर, आरएस मंडलोई, सपना लोवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा, जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्या, संयुक्त संचालक योजना, सांख्यिकी माधव बेंडे, कार्यपालन यंत्री पीएचई सुनील उदिया तथा जिला खनिज अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा शामिल है।