Instructions to Stay in Field : निगम अधिकारियों को आपात स्थिति के निराकरण के लिए फिल्ड में रहने के निर्देश!
Indore : महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त शिवम वर्मा ने शहर में हो रही वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए, सभी अपर आयुक्त, झोनल अधिकारी व झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारियो को अधिक वर्षाकाल के दौरान फील्ड में रहने के निर्देश दिए। साथ ही जल निकासी के साथ ही जल जमाव स्थिति के निपटान के लिए अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। समस्त झोनल कार्यालय व मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम पर रात्रिकाल में पर्याप्त संसाधन, स्टाफ के साथ संबंधित अधिकारी को अलर्ट रहने तथा कन्टोल रूम पर प्राप्त शिकायत का तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही महापौर व आयुक्त द्वारा वर्षाकाल में निगम स्तर से कि जाने वाली व्यवस्थाओ के संबंध में समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, झोनल अधिकारी को निर्देश दिये गये, साथ ही महापौर श्री भार्गव व आयुक्त श्री वर्मा द्वारा जल निकासी के लिये जेसीबी, पोकलेन, डी वॉटरिंग मशीन व तिरपाल, रस्सा, फावडे, टॉर्च, गेती, अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध रखने के निर्देश दिये गये, इसके साथ ही किसी बस्ती व निचले क्षेत्रो से प्रभावित नागरिको को शिफट करने की आवश्यकता हो तो तत्काल उन्हे सुरक्षित स्थान पर शिफट करने के निर्देश भी दिये गये, साथ ही शिफट करने के लिये प्रभावित क्षेत्रो में सुरक्षित स्थानो का पहले से ही चिंहाकन करके, व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
महापौर ने यह भी निर्देश दिये कि जिन प्रभावितो को शिफ्ट किया जाना जरूरी है, उन शिफ्टिंग स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जाए। इसके साथ ही तालाब व नदी-नालो के आस-पास के क्षेत्रो में सतत निगरानी रखे, जिन स्थानो में पानी भरने की संभावना है, उन स्थानो को चिंहित किया जाकर उसकी सूची निगम के समस्त अधिकारियो को उपलब्ध कराई गई है, उन स्थानो पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिये गये। साथ ही अधिक वर्षाकाल के दौरान आपात स्थिति तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।