Insurance Fraud : बीमा पॉलिसी का पैसा दिलाने के नाम पर ठगी!

493
Education Fraud

Insurance Fraud : बीमा पॉलिसी का पैसा दिलाने के नाम पर ठगी!

Indore : एक युवक को बीमा पॉलिसी का पैसा दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताते है कि कुमार खाड़ी निवासी निलेश पिता रोशन सिंह बेस पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि 9 दिसंबर को मेरे मोबाइल फोन पर 8448634732 और 8229585519 से फोन आया था।
उसने अपना नाम रवि वर्मा बजाज फाइनेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस का बताया और कहां की आपके द्वारा प्रीमियम नहीं भरी गई है जिसका पॉलिसी नंबर 045846 2070 है पहले 14999 रुपए जमा कर दो, तो 15 दिसंबर तक आपकी पालिसी का पैसा अप्रूवल करवा दूंगा! मैंने उक्त राशि रवि द्वारा बताए गए उसके बैंक खाते में डाल दी।
इसके बाद 12 दिसंबर को फिर रवि का फोन आया और बोला 12 हजार रुपए और डालना पड़ेंगे। तब आपकी पॉलिसी क्लोज होकर आपको पॉलिसी के रुपए मिलेंगे मैंने उसके झांसे में आकर उक्त राशि डाल दी ।इसके बाद आज तक मुझे पॉलिसी का पैसा नहीं मिला इस तरह आरोपी ने मेरे साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपी रवि वर्मा के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया है।