Integrated Planning of Arera Hills: 76 हजार वर्गमीटर में बने सतपुड़ा-विंध्याचल अब दोगुने क्षेत्र 1 लाख 60 हजार में बनेंगे, विश्व स्तरीय लैंड स्केपिंग होगा

पूरे अरेरा हिल्स का होगा पुनर्विकास, नापतौल, उद्योग, गवर्नमेंट प्रेस, आबकारी गोदाम का भी होगा कायाकल्प

286

Integrated Planning of Arera Hills: 76 हजार वर्गमीटर में बने सतपुड़ा-विंध्याचल अब दोगुने क्षेत्र 1 लाख 60 हजार में बनेंगे, विश्व स्तरीय लैंड स्केपिंग होगा

भोपाल:76 हजार पांच सौ वर्गमीटर में बने मौजूदा सतपुड़ा-विंध्याचल अब दोगुने क्षेत्र 1 लाख 60 हजार वर्गमीटर में बनाए जाएंगे। कुल बारह टावर इनमें बनाए जाएंगे और भवनों के तापमान को कम रखने के लिए सभी टावरों की छतों को तोड़कर परगोला बनाया जाएगा वहीं सोलर पैनल लगाकर यहां अतिरिक्त सोलर बिजली बनाने का प्रावधान भी किया जाएगा।

अरेरा हिल स्थित सभी शासकीय कार्यालयों के पुनर्विकास के लिए आधुनिक नवीन भवनों का निर्माण किया जाएगा। यहां ग्रीन एरिया 5.84 हेक्टेयर से बढ़ाकर 22.46 हेक्टेयर किया जाएगा। वहीं अनियोजित क्षेत्र 39.54 हेक्टेयर से बढ़ाकर 56.07 किया जाएगा।

अरेरा हिल्स भोपाल के आसपास मेट्रो स्टेशन से कार्याल्य संकुल तक पैदल चलने के लिए कवर्ड पाथवे बनेंगे इनमें टायलेट, हाकर्स कार्नर बनेंगे और दूर से आने वाले नागरिकों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रावधन भी किया जाएगा। मौजूदा सड़कों के चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण कर इन पर फुटपाथ भी बनाया जाएगा।

गृह निर्माण मंडल इन विकास कार्यो को कराएगा। योजना में आबकारी गोदाम, गवर्नमेंट प्रेस के निर्माण का भी प्रावधान किया जाएगा वहीं जिला उद्योग कार्यालय और नापतौल कार्यालय को यहो से अन्यत्र नवीन भवनों में स्थानांतरित किया जाएगा। अरेरा हिल्स की वृहद स्तर से इंटीग्रेटेड प्लानिंग की जाएगी जिसमें यातायात सुगमता, हरित क्षेत्र बढ़ाने एवं विश्व स्तरीय लैंड स्केपिंग और जनसुविधाओं को ध्यान में रखकर आधुनिक भवनों की प्लानिंग और डीपीआर तैयार कराई जाएगी।

सभी विभागाध्यक्षों से पूछा कितनी जगह चाहिए-

मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल ने राज्य के सभी विभागोें के विभागाध्यक्षों और केन्द्र सरकार के भोपाल मेंं संचालित कार्यालयों के अधिकारियों से पूछा है कि वर्तमान में संचालित कार्यालयों का ब्यौरा दें औश्र नवीन अथवा विस्तार हेतु कितने अतिरिक्त कार्यालय की आवश्यकता होगी इसकी जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग और गृह निर्माण मंडल को उपलब्ध कराएं।

तीन वर्षो में बनेंगे बारह टॉवर-

तीन साल की अवधि में सतपुड़ा-विंध्याचल को तोड़कर बारह टॉवरों का निर्माण किया जाएगा।

पहले चरण में वल्लभ भवन में अधिकारियों के लिए निर्धारित पार्किंग को तोड़कर उसके स्थान पर ब्लाक एक दो, तीन, पांच एवं छह बनाए जाएंगे। दूसरे चरण में विंध्याचल एवं सतपुड़ा भवनों को तोड़कर ब्लाक चार, सात, आठ, नौ, दस, ग्यारह एवं बारह का निर्माण कराया जाएगा। जो जमीन इनकार्यालयों के बीच मुक्त होगी उन्हें राज्य सरकार कामर्शियल कराएगी।

*क्यूसीबीएस आधार पर तैनात होगा वास्तुविद सलाहकार-* 

इन निर्माण कार्यो के लिए योजना तैयारी क रने आरएफपी जारी कर क्यूसीबीएस आधार पर वास्तुविद कंसलटेंट की नियुक्ति की जाएगी। योजना के पुनर्घनत्वीकरण के स्थान पर बजट के माध्यम से डीपीआर तैयार होगी। टावरों के उपर परगोला एचं चक्र की लागत भी तय की जाएगी और इनकी सफाई कैसे होगी इसकी भी रुपरेखा तय की जाएगी।

अरेरा हिल्स, सेंट्रल विस्टा के आसपास मेट्रो स्टेशनों तक जाने कवर्ड फुटपाथ-अरेरा हिल्स, सेंट्रल विस्टा के आसपास मेट्रो स्टेशनों से सेंट्रल विस्टा तक आने जाने के लिए कवर्ड फुटपाथ बनाए जाएंगे इनमें पब्लिक टायलेट और हाकर्स कार्नर बनेंगे। सेंट्रल विस्टा तक आने के लिए आसपास के स्थानों से आने के लिए बस स्टेशनों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रावधन किया जाएगा। सड़क, फुटपाथ, लेंड स्केप, बगीचों और जनसुविधा एवं सौंदर्यीकरण का प्रावधान किया जाएगा। भवनों में एक्जीक्यूटिव लाउंज, सीवेज ट्रीटमेंट एवं जलापूर्ति के लिए प्रावधन किया जाएगा। ट्रेफिक सर्वे भी यहां के मार्गो का कराकर प्लानिंग की जाएगी।